भारत में रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के विरोध में गुरूवार 28 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं ने मेरठ डीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
समय न दिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने की DM के खिलाफ नारेबाज़ी-
https://youtu.be/yhnyCLuaggg
- यूपी के मेरठ जनपद में हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने आज पैदल मार्च करते हुए ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
- बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन रोहिंग्या मुसलमानों को देश में शरण देने के विरोध में किया गया.
- HYV कार्यकर्ताओं ने ये पैदल मार्च मेरठ के थाना सिविल लाइन स्थित कमिश्नर चौक से निकाला.
- जोकि सड़क और गलियों से होता हुआ डीएम कार्यालय तक चला.
- बता दें कि ये कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए डीएम मेरठ समीर वर्मा को ज्ञापन सौपने गए थे.
ये भी पढ़ें : प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम
- मगर हिंदुओ वाहिनी के कार्यकर्ताओं को DM ने मिलने का समय नहीं दिए.
- यही नही डीएम मेरठ समीर वर्मा ने इन कार्यकर्ताओं से ज्ञापन भी नहीं लिया.
- इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को ऑफिस से बाहर भी भेज दिया गया.
- जिससे आक्रोशित इन कार्यकर्ताओं ने मेरठ डीएम के विरोध ने डीएम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.
- नारे लगाते हुए इन कार्यकर्ताओं ने मेरठ कमिश्नर के गेट पर धरना दिया.
- इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी से डीएम मेरठ की शिकायत करने की बात भी कही.