डीजल पेट्रोल और घरेलू सिलेंडर की महंगाई को लेकर राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
मथुरा-
किसान गरीब मजदूर समिति के बैनर तले गुरुवार को डीजल पेट्रोल की बढ़ती महंगाई की वृद्धि को लेकर गोस्वामी ने अपने सहयोगियों के साथ न केवल विरोध प्रदर्शन किया बल्कि राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। देश में लगातार बढ़ रही डीजल पेट्रोल की महंगाई से त्रस्त आम लोगों की समस्याओं को सरकार तक आवाज पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां पर नेपाल और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए बताया गया कि यह देश भी पेट्रोल के दाम 57 से ₹60 के अंदर बेच रहे हैं जबकि भारत में डीजल पेट्रोल और घरेलू गैस के दामों में निरंतर वृद्धि की जा रही है इसका सीधा प्रभाव गरीब आम लोगों पर पड़ रहा है।