उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2017 के चुनाव से पहले मेट्रो का काम पूरा करवाना चाहते हैं, जिससे मेट्रो के काम को काफी तेजी से किया जा रहा है।
मेट्रोमैन ई. श्रीधरन आज राजधानी में:
- यूपी सीएम अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ में मेट्रो के काम को जल्द से जल्द चुनाव से पूरा करना चाहते हैं।
- इस दौरान राजधानी लखनऊ में मेट्रो का काम काफी तेजी से किया जा रहा है।
- अपनी विजिट के दौरान वो लखनऊ मेट्रो के अब तक के कामों का जायजा लेंगे।
- ई.श्रीधरन इस दौरान मेट्रो रेल के कामों और स्टेशन के कामों का निरीक्षण करेंगे।
- इसके बाद वो निरीक्षण हेतु कास्टिंग यार्ड और डिपो भी जायेंगे।
- इसके अलावा लखनऊ मेट्रो के भूमिगत रेलवे स्टेशनों के अब तक हुए काम पर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
सीएम को सौंपेंगे ‘स्मार्ट कार्ड’:
- मेट्रोमैन ई. श्रीधरन आज मेट्रो के कार्यों की समीक्षा हेतु राजधानी लखनऊ में होंगे।
- इस दौरान वो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एलएमआरसी द्वारा जारी किये गए स्मार्ट कार्ड को भेंट करेंगे।
- इस कार्ड के जरिये मेट्रो में लोग परिवहन सेवा का लाभ उठा सकेंगे।\
- इस स्मार्ट कार्ड में स्टैंड, ऑटो और टैक्सी सहित अन्य सुविधाओं को जोड़ा जा सकता है।
- इस स्मार्ट कार्ड से आने वाले समय में करीब 28 सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।