राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को एक दबंग 10 दिन पहले अगवा कर ले गया। पीड़ित परिवार तब से थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में पीड़ित ने बीकेटी थाने में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है।
घर से जबरन लड़की को उठा ले गया दबंग
- जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रहने वाले विश्वनाथ ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपने साढ़ू की बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है।
- पीड़ित का कहना है कि उसके घर पिछले दिनों उसके साढ़ू की बेटी बीना (17) पुत्री केदार निवासी ललितापुर मजरा बेरसापुर थाना अटरिया सीतापुर भी आई थी।
- 10 दिन पहले दबंग विपक्षी महेंद्र पुत्र कल्लू निवासी ग्राम चमर पुरवा पोस्ट अटरिया सीतापुर भी हमारे घर आया था।
- आरोप है कि 25 नवंबर 2017 को सुबह 11:00 बजे महेंद्र जबरन बीना को उठा ले गया।
- तब से पीड़ित थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
- पीड़ित ने बेटी को अगवा करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।