Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कोविड19 महामारी से मृत एयर इंडिया के पायलटों की विधवाओं ने उचित मुआवजे और रोजगार की मांग की

AIR-INDIA

AIR-INDIA

कोविड19 महामारी से मृत एयर इंडिया के पायलटों की विधवाओं ने उचित मुआवजे और रोजगार की मांग की

विगत वर्ष में जब कोरोना महामारी ने भारत में दस्तक दी थी तो पूरा भारत लॉकडाउन में घरों में सिमटा हुआ था, मगर एयर इंडिया ने अपनी सेवाएं जारी रखी हुई थी। इन सेवाओं के दौरान एयर इंडिया के बहुत से पायलट कोविड19 के गिरफ्त में आ गए थे। इनमे से कुछ पायलटों की मौत भी इस महामारी के कारण हो गई थी। एयर इंडिया ने इन पायलटों की मौत पर 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की थी। जिससे इन मृत पायलटों की विधवाएं असन्तुष्ट थी। अपनी मांगों को एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों के समक्ष रखने के उद्देश्य से कोरोना से मृत पायलटों की पत्नियों ने “विडो फोरम फॉर जस्टिस” नामक फोरम का गठन किया था।

 

ताज़ा घटनाक्रम में “विडो फोरम फॉर जस्टिस” ने 10 लाख के मुआवजे को अपर्याप्त बताते हुए एयर इंडिया प्रबंधन से पर्याप्त मुआवजा और अपने लिए वैकल्पिक रोजगार की मांग करने के लिए लिखा है। “विडो फोरम फॉर जस्टिस” ने एयर इंडिया द्वारा मुआवजे के रूप में दिए गए 10 लाख रुपए को अपर्याप्त बताते हुए कहा है कि इतनी राशि तो उन्हों दो महीने काम करने पर प्राप्त हो जाती थी। उन्होंने इंडिगो एयरलाइन का उधारण देते हुए बताया कि इंडिगो ने ऐसी ही अवस्था में अपने पायलटों को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा उपलब्ध कराया है।

 

ज्ञात हो कि एयर इंडिया के स्टाफ और एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों के बीच बहुत लंबे समय से विवाद चलते आ रहा है। एक तरफ एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारी नुकसान में चल रहे अपने एयरलाइन से सभी पायलटों और स्टाफ को सस्ते में निबटाना चाह रहे हैं, तो एयर इंडिया के स्टाफ अपने लिए उचित न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी प्रयास में एयर इंडिया प्रबंधन ने 40 पायलटों की सेवाओं को एकाएक समाप्त कर दिया था, जिन्हे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एयर इंडिया को पुनः बहाल करना पड़ा था। इस कड़ी में एक और अध्याय जोड़ते हुए अब एयर इंडिया के कोरोना से मृत पायलटों की विधवाओं ने अपने लिए रोजगार और मुआवजे की मांग की है।

Related posts

अमरोहा में वर्दी में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस हुई महिला कॉन्स्टेबल वर्षा राठी के खिलाफ हुआ एक्शन।

Desk
2 years ago

लापता पांचों बच्चे मुंबई में मिले, पुलिस वापस लाई घर!

Sudhir Kumar
7 years ago

प्रमुख सचिव से मुलाक़ात के बाद रोडवेजकर्मियों की हड़ताल हुई रद्द

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version