संसद के मानसून सत्र (monsoon session) में विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर हिंसा का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सदन में उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें बोलने नही दिया जा रहा है.
मायावती ने बीजेपी पर बोला हमला:
- बीजेपी सरकार में दलितों, गरीबों का उत्पीड़न बढ़ा है.
- माया ने सहारनपुर का मुद्दा राज्यसभा में उठाया.
- सहारनपुर की घटना सोची समझी साजिश का नतीजा थी.
- सहारनपुर में एक दलित को फंसाया गया है.
- दलितों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई.
- मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला.
- यूपी में दलितों पर अत्याचार हो रहा है.
- कांग्रेस ने भी राज्यसभा से वॉकआउट किया है.
- कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
नहीं बोलने दिया गया तो दूंगी इस्तीफा:
- उन्होंने कहा कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दूंगी.
- दलितों के जले हुए घर देखे और उन्हें मदद की.
- केंद्र ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की है.
- अपने लोगों की मदद करने से रोका जा रहा है.
- यूपी में महागुंडा राज चल रहा है.
- यूपी में कोई भी समाज सुरक्षित नहीं है.
- BJP ने ईवीएम की मदद से चुनाव जीता है.
- सदन में सत्ता पक्ष के लोगों ने बोलने नहीं दिया जा रहा है.
- मैं चुनाव लड़ने से डरती नहीं हूं.
- गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी सदन की कार्रवाही में बाधा डाल रही है.
- गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर साधा निशाना है.
- सदन में विपक्ष चर्चा करना चाहता है.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी सदन में चर्चा से भाग रही है.