Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसद की गोद में होने के बावजूद भी विकास की आस ताक रहा कटरा गांव

सांसद की गोद में होने के बावजूद भी विकास की आस ताक रहा कटरा गांव

कटरा कालिंजर का इतिहास में अपना एक स्थान रहा है

https://www.uttarpradesh.org/rate-your-leader/lok-sabha-mp/bhairon-prasad-mishra/

जॉब कार्ड 600 काम मिला सिर्फ 50 को
  •  गांव वालों की मानें तो, यहां 600 लोगों के जॉब कार्ड बने हैं, लेकिन काम सिर्फ 50 लोगों को ही मिला है।
  •  उसमें भी कई को मनरेगा की मजदूरी भी नहीं मिली है।
  •  मनरेगा में काम के नाम पर सिर्फ दो साईट वर्तमान में चल रही है।
  •  इनमें बमुश्किल 40 मजदूरों के लिए ही काम है।
 गांव वालों ने बताया…
  • गांव वालों का कहना है कि यहां सालों से कोई डॉक्‍टर झांकने तक नहीं आया।
  •  यहां एक एएनएम ही लोगों का जैसे-तैसे इलाज करती है।
  • यहां मरीजों को मामूली सी तकलीफ में भी नरैनी जाना पड़ता है।
  •  सबसे ज्‍यादा परेशानी यहां प्रसव के मामलों में होती है।
  • महिला रानी देवी बताती हैं, खराब सड़कों के चलते बारिश में यहां से मरीज तक ले जाना जानलेवा साबित होता है.
  •  बीजेपी नेता दिनेश मिश्रा का कहना है, मोदी जी के सपने को खुद हमारे सांसद ही चौपट कर रहे हैं।
600 जॉबकार्ड लेकिन काम मिला सिर्फ 50 लोगों को
  • गांव वालों की मानें तो, यहां 600 लोगों के जॉब कार्ड बने हैं, लेकिन काम सिर्फ 50 लोगों को ही मिला है।
  • उसमें भी कई को मनरेगा की मजदूरी भी नहीं मिली है।
  •  मनरेगा में काम के नाम पर सिर्फ दो साईट वर्तमान में चल रही है।
  •  इनमें बमुश्किल 40 मजदूरों के लिए ही काम है।
  •  ग्राम प्रधान बहोरीलाल कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने खुद अभी तक सांंसद भैरो मिश्रा को नहीं देखा है।
गांव वालों का क्‍या है कहना…
  • बांदा-चित्रकूट सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने रामनगर ब्लाक के हन्ना बिनैका ग्राम पंचायत को गोद ले लिया।
  • उन्होंने बाकायदा पत्रकार वार्ता बुलाकर इसकी घोषणा कर बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है
  • सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने बताया कि आदर्श ग्राम योजना के तहत मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर विकास खंड के हन्ना बिनैका ग्राम पंचायत का चयन किया गया है।
  • सांसद ने इस गांव को चुनने की वजह बताते हुए कहा कि इस गांव में हर जाति के लोग हैं पर समृद्ध नहीं हैं।
  • गांव में न तो ठीक से सड़क है, न पानी और न शिक्षा की ठीकठाक व्यवस्था।
  • आलम यह है कि कई घरों में ताले पड़े हैं और लोग कमाने के लिए यहां से पलायन कर गए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

2

 

Related posts

देवरिया -ट्रेन की पटरियों के बीच लेटा युवक, बाल -बाल बचा

kumar Rahul
7 years ago

हाथरस गैंगरेप मामले में जांच के लिए SIT का गठन,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा।

Desk Reporter
4 years ago

जो दलितों से टकरायेगा वो, चूरचूर हो जायेगा: बाबा साहब की जयंती में लगे नारे

Jyoti Sharma
6 years ago
Exit mobile version