उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सोमवार 19 जून को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने को-ऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान इस दौरान शाखा प्रबंधक और सहायक शाखा प्रबंधक सहित कई अधिकारी नदारद मिले.
ये भी पढ़ें :लखनऊ: 6 जुलाई से शुरु होगा विधानसभा का मानसून सत्र!
मुकुट बिहारी वर्मा ने दिया एक दिन का वेतन काटने का निर्देश-
- सीएम योगी के आदेश के बाद सभी मंत्री अपने विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
- ऐसे में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने भी लखनऊ स्थित आज को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यालय का निरिक्षण किया.
- इस दौरान उन्हें जहाँ शाखा प्रबंधक पियूष सिंह और प्रियतोष अनुपस्थित मिले.
- वहीँ सहायक शाखा प्रबंधक रजनीश द्विवेदी भी नदारद मिले.
ये भी पढ़ें :हरदोई में 930 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, डीएम ने की पहल
- इस पर नाराज़गी जताते हुए सहकारिता मंत्री उनका एक दिन वेतन काटने के निर्देश दिए.
- इसके साथ ही अनुपस्थित मिले अधिकारियों का तबादला भी किया गया.
- इस दौरान विकास श्रीवास्तव को जहाँ गाज़ियाबाद भेजा गया.
- वहीँ पियूष सिंह का ट्रांसफर चर्च कॉलेज कानपुर किया गया.
- इसके साथ ही सहायक कैशियर अनुज कुमार को भी सीतापुर की राह दिखाई गई.
- रजनीश द्विवेदी को अलीगंज शाखा जबकि प्रियतोष का तबादला आलमबाग किया गया.
ये भी पढ़ें- गायत्री ने रेप की जमानत के लिए जजों-वकीलों को दी थी 10 करोड़ की रिश्वत!