प्रदेश अध्यक्ष बनने के कुछ ही देर बाद कैबिनेट में कद कम हो जाने के बाद शिवपाल यादव पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. इसके पहले शिवपाल के इस्तीफे को लेकर भी बाजार गर्म रहा. सैफई स्थित उनके आवास पर हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे.
शिवपाल यादव प्रकरण पर खुलकर बात करते हुए कहा है –
- उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है,जो भी नेताजी के निर्देश होंगे वहीं करेंगे.
- जो भी फैसला होगा नेताजी से बात करके ही होगा, समाजवादी पार्टी के मुखिया नेता जी है.
- जो नई जिम्मेदारी नेता जी ने दी है, सोच समझ कर दी गई है गई है.
- 4 सालों में जो किया वो जनता के सामने है
- जो जिम्मेदार पदो पर है,उनको निर्णय लेना होता है,किसी के बहकावे मे आकर निर्णय नही लेना चाहिए
- भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों पर कार्यवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोषियों पर जांच चल रही, कार्रवाई भी हुई.
- आगे भी कार्यवाही होगी, कब्जेदार डरें।
- कहीं पर भी किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए
- अवैध कब्जे के अभियान में कई लोग पकड़े गए हैं.
- नेताजी से मिलने की बात पर शिवपाल ने कहा कि जहां मिले वहीं मिलूंगा.
- संगठन में जहां परिवर्तन की जरूरत है,परिवर्तन करूंगा.
- मंत्रियों को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मंत्रियों को हटाना मुख्यमंत्री का अधिकार है.
- मुख्यमंत्री किससे सलाह लें,ये वो खुद तय करता है.
- मुझे जो काम दिया गया है वो करूँगा.
- संगठन में जो जिम्मेदारी मिली है निभाउंगा.
नेताजी पर जताया भरोसा:
- उन्होंने कहा कि नेताजी पर भरोसा है, उनका निर्णय सबके लिए मान्य होगा.
- नेता जी का फैसला टालने की किसी की हिम्मत नहीं.
- चुनाव नजदीक है,चुनाव में जाना है.यूपी की जनता सपा और नेताजी के साथ है.
- नेताजी जो चाहेंगे वहीं होगा,पार्टी के लिए काम करता रहूंगा
- पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है,जो भी नेताजी के निर्देश होंगे वहीं करेंगे.
- जनता हमारे साथ है,किसी के साथ कोई मतभेद नहीं है,संगठन का काम देखूंगा और सड़कों पर उतरूंगा.
- चुनाव का वक्त है,चुनाव में जा रहे हैं.
- नेताजी ने कहा है कि जनता से व्यवहार ठीक रखना.