चुनाव आयोग के समक्ष अपना दावा पेश करने के बाद मुलायम सिंह यादव आज शाम लखनऊ लौटेंगे. मुलायम सिंह यादव दिल्ली में आयोग के समक्ष पार्टी के नाम पर सिम्बल को लेकर दावा ठोकने के बाद लखनऊ वापस आयेंगे. इसके पहले मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग जाकर सिम्बल और पार्टी के नाम को लेकर अपना दावा पेश किया.
वहीँ रामगोपाल यादव भी अखिलेश यादव गुट की तरफ से सिम्बल पर दावा पेश करने आयोग पहुंचे थे. अब अंतिम फैसला चुनाव आयोग को करना है. थोड़ी देर में दिल्ली एयरपोर्ट से मुलायम सिंह यादव लखनऊ के लिए रवाना होंगे. शिवपाल यादव भी मुलायम सिंह यादव के साथ हैं.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि –
- सपा प्रमुख और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक अब समाप्त हो चुकी है.
- जिसके बाद सपा प्रमुख शिवपाल सिंह और अमर सिंह के साथ बाहर निकल आये हैं.
- अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं और उनके-हमारे बीच कोई विवाद नहीं है.
- हाँ , पार्टी में थोड़ा बहुत विवाद है जिसे निपटा लिया जायेगा.
- साथ ही सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए रामगोपाल यादव पर भी हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि परिवार में झगड़े की जड़ केवल एक आदमी ही है.
पार्टी में सिम्बल को लेकर चल घमासान जारी है. दोनों गुटों में सुलह नहीं हो पाने के कारण अब अंतिम फैसला चुनाव आयोग को करना है. आयोग ही अब पार्टी के सिम्बल पर अपना अंतिम फैसला सुनाएगा.