आज देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। आम जनता से लेकर सत्ता के गलियारों तक इस त्यौहार का खुमार छाया हुआ है। ईद के अवसर पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ऐशबाग ईदगाह पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और कश्मीर हालात पर अपना पक्ष रखा है।
यह भी पढ़ें… काली पट्टी बांधकर ईद मना रहे हैं मुस्लिम!
मुलायम ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पर दिया बयान :
- आज ईद के अवसर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ऐशबाग ईदगाह पहुंचे।
- वहां उन्होंने आगामी 17 जुलाई हो ने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव पर अपना पक्ष रखा।
- उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में कहा कि फिलहाल मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।
कश्मीर हालात से निपटने के लिए सेना को मिले छूट :
- मुलायम सिंह यादव ने कश्मीर के हालात पर कहा कि वहां की समस्या और हालात से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट दी जानी चाहिए।
- कहा कि कश्मीर के हालात से निपटने और शांति बनाए रखने और अलगाववादियों से सख्ती से निपटने के लिए सेना को पूरी छूट मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें… अखिलेश ऐशबाग ईदगाह पहुंचे, दी ईद की मुबारकबाद!
मुलायम अखिलेश दिखे जुदा-जुदा :
- बता दें कि मुलायम से पहले उनके बेटे एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ईदगाह पहुंचे थे।
- गौरतलब है कि मुलायम और अखिलेश पड़ोसी हैं लेकिन पार्टी की कमान छीने जाने के बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद है।
ईदगाह में सीएम योगी की गैर मौजूदगी पर उठाया सवाल :
- अखिलेश यादव इस मौके पर ईदगाह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाया।
- कहा कि ईद के मौके पर यहां मुख्यमंत्री आते रहे हैं।
- इस दौरान अखिलेश ने भी केन्द्र को सलाह दी है कि वह कश्मीर के हालात संभाले।
- मुलायम, अखिलेश के साथ राज्यपाल राम नाईक और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी ईदगाह पहुंचे और मुसलमानों को ईद की बधाई दी।
यह भी पढ़ें… सीएम अखिलेश ईदगाह में बाँटेंगे ‘समाजवादी पेंशन’!