Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवपाल का इस्तीफा: आह निकलेगी तो दूर तलक जाएगी!

देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में ‘महासंग्राम’ मचा हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष पद से बिना बताये हटाये जाने पर अखिलेश नाराज हुए. जिसका रिएक्शन ये हुआ कि शिवपाल को अपने मंत्रालय से हाथ धोना पड़ गया. शिवपाल ने भी नाराजगी दिखाते हुए पहले तो इस्तीफे के संकेत दिए लेकिन मुलायम के समझाने पर कुछ देर तक चुप रहे.

शिवपाल और अखिलेश को समझाने की तमाम कोशिशें असफल साबित हुईं. एक तरफ रामगोपाल यादव ‘ ऑल इज वेल’ कहते रहे वहीँ दुसरी तरफ देर रात मुलायम शिवपाल और अखिलेश के बीच मीटिंग फेल गई.

उसी वक्त शिवपाल ने प्रदेश अध्यक्ष के पद सहित मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मतलब स्पष्ट था कि शिवपाल को मंत्रालय वापस दिए जाने पर बात नही बनी. इस्तीफे के बाद हालाँकि अखिलेश यादव ने मंत्री पद से इस्तीफा नामंजूर कर दिया. लेकिन विवाद ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है. सपा सुप्रीमो के सामने अब उनके राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी चुनौती उनके बेटे और उनके भाई के बीच विवाद है.

हमेशा मुलायम के फैसले का शिवपाल ने किया सम्मान:

क्या ‘परिवार और पार्टी’ को टूटने से बचा पाएंगे नेताजी:

मुलायम सिंह यादव ने कभी नही सोचा होगा कि एक दिन उनके परिवार में ही वर्चस्व की जंग शुरू हो जाएगी. बेटे के सीएम और भाई के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी जो सियासी संग्राम मचा है वो थमता नही दिख रहा है. इस पुरे प्रकरण से अगर कोई सबसे ज्यादा आहत होगा तो वो मुलायम सिंह यादव हैं.

क्या अब मुलायम अपने राजनीति की शुरुआत से अपने ‘लक्ष्मण’ रूपी भाई का साथ दे पाएंगे. 1992 में पार्टी के गठन के बाद से शिवपाल यादव ने हमेशा ही मुलायम का साथ दिया. पुरे राजनीतिक सफ़र में अबतक ये भाइयों की इन जोड़ी को कोई साजिश तोड़ नही पायी. इस बात से मुलायम भी बखूबी परिचित हैं.

मुलायम भी जानते हैं शिवपाल के कद की अहमियत:

अब ऐसी विकट स्थिति में आने बचने के लिए मुलायम सिंह यादव को भी कुछ बड़े फैसले लेने होंगे. आज का दिन मुलायम सिंह यादव के लिए परीक्षा का दिन है.

Related posts

पुराने विवाद में व्यक्ति को गोली मारी, गोली मारकर आरोपी हुए फरार, घायल व्यक्ति को ज़िला अस्पताल में कराया गया भर्ती, फरधान थानाक्षेत्र के रोसा गाव की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कानपुर रेल हादसे के यह 3 हैं मास्टर, खुफिया एजेंसियों को तलाश!

Sudhir Kumar
8 years ago

रायबरेली : अपराधियों ने दबाव बनाने के लिए वायरल किया वीडियो, नहीं की थी कॉल

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version