बस्ती: मुलायम सिंह यादव करेंगे प्रसपा के प्रत्याशी का प्रचार
- मुलायम करेंगे प्रसपा के प्रत्यासी का प्रचार
- बस्ती यूपी- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा के बीच पड़ी दरार के बाद पार्टी बनाकर चुनाव में कूदे शिवपाल ने अब 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं.
- बस्ती लोकसभा सीट से घोषित प्रत्याशी रामकेवल यादव ने जीत का दावा करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया.
- प्रसपा प्रत्याशी रामकेवल यादव ने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने पिता को दरकिनार कर पार्टी पर कब्जा कर लिया उस पर जनता कैसे भरोसा करेगी.
- उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने नेता जी मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद से पार्टी बनाई.
- रामकेवल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि मुलायम सिंह जी हमारे पक्ष में प्रचार करें.
- रामकेवल यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी का काम बस्ती लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाकर सौंप गया है, मैं उसपे खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
रामकेवल ने कहा कि जो व्यक्ति अपने माँ और बाप का सम्मान नही कर सकता वो समाज का क्या भला करेगा, कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए हम प्रयाश किये मगर उनके साथ इतने छोटे छोटे दल जुड़े है कि कांग्रेस फैशला नही ले पा रही इसलिए प्रगति शील समाजवादी पार्टी अपने दम पर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]