Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल पारित कराने के लिए मोदी को दिया समर्थन

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर रविवार को मेरा हक़ फाउंडेशन के तत्वावधान में मुस्लिम महिलाओं ने राज्यसभा में अटके तीन तलाक बिल को जल्द से जल्द पास करने और लागू करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां ले रखी थीं। इन मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल और प्रधानमंत्री को अपना समर्थन दिया है।

वोट फॉर मोदी, वोट फॉर बीजेपी

मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक बार में तीन तलाक पर रोक लगा दी। केंद्र सरकार को इस पर कानून बनाने के लिए भी कहा। इसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए तीन तलाक पर कानून बनाकर लोकसभा में पारित करवाया। किन्तु विधेयक राज्यसभा में पारित ना हो सका। राज्यसभा में केंद्र सरकार का बहुमत ना होने का फायदा उठाकर विपक्षी दलों ने उपरोक्त कानून को लंबित करने तथा कमजोर करने का काम किया।

इसलिए करोड़ों मुस्लिम महिलाओं का सम्मान एवं सुरक्षा के लिए इस विषय पर सभी दल एक मंच पर आये और मोदी सरकार के लिए वोट करें एवं ट्रिपल तलाक बिल को पारित करवाने में मदद करें। मुस्लिम महिलाओं ने रविवार को तीन तलाक बिल के समर्थन में प्रदर्शन कर इसे जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। महिलाओं ने हाथ में ‘तीन तलाक से नर्क बन गई जिंदगी’ और ‘अल्लाह को है नापसंद तीन तलाक-तीन तलाक’ जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इससे पहले वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने लोकसभा में पेश हुए तीन तलाक बिल का समर्थन किया था।

ये भी पढ़ें- चार महीने का प्यार: पत्नी की हत्या कर भागे पति ने खुद को गोली से उड़ाया

ये भी पढ़ें- MBBS की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- विभूतिखंड में व्यापारी को सिर मारी गई गोली, आरोपी गिरफ्तार

Related posts

सीएम अखिलेश का ‘शक्ति प्रदर्शन’, विधायकों साथ तय करेंगे रणनीति!

Divyang Dixit
8 years ago

बसपा सुप्रीमो मायावती आज यहां करेंगी जनसभाएं!

Dhirendra Singh
8 years ago

बदहाल AKTU पर सीएम की पड़ी नजर, किया निरीक्षण!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version