उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी अपनी स्थिति को और भी मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियां खास रूप से आयोजित कर रही है। बीजेपी के लिए यूपी विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा बेहद अहम है। लोकसभा चुनाव की तरह ही यूपी विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी को चेहरा बना बीजेपी उत्तर प्रदेश फतह करना चाहती है। इसी क्रम में पीएम मोदी की मेरठ और अलीगढ़ के बाद यूपी के अन्य जिलों में ताबड़तोड़ 8 रैलियां संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी का यूपी चुनाव के लिए रैली कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी फतह अभियान के तहत मेरठ और अलीगढ़ से रैलियों की शुरूआता की।
- पीएम मोदी 8 फरवरी को गाजियाबाद में रैली संबोधित करेंगे।
- इसके बाद 10 फरवरी को बिजनौर में रैली संबोधित करेंगे।
- फिर वह 11 फरवरी को बदायूं में रैली संबोधित करेंगे।
- इसके बाद अगले चरण की शुरूआत 20 फरवरी को कौशांबी से करेंगे।
- वहीं 25 फरवरी को कांग्रेस के गढ़ अमेठी में उनके कुनबे को तोड़ने पहुंचेंगे।
- इसके बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3 मार्च को रैली संबोधित करेंगे।
- फिर पीएम मोदी 4 मार्च को मिर्ज़ापुर में रैली करेंगे।
- 5 मार्च को पीएम मोदी जौनपुर में जनता को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें – दिल्ली : बीजेपी की संसदीय बैठक का हुआ आगाज़, पीएम मोदी भी पहुंचें!