2019 के लोकसभा चुनावों की आहट तेज होते ही तमाम दलों के नेता भी सक्रिय हो गये हैं। सभी दल अभी से ही आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गये हैं। हर बार चुनाव के पहले दलों में परिवर्तन होता है और कई दलों ने बड़े नेता अपना ठिकाना बदल लेते हैं। कुछ ऐसा ही काम करने के रास्ते पर समाजवादी पार्टी के एक महासचिव जाते हुए दिखाई दे रहे जिन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जिसके बाद नयी चर्चाएँ शुरू हो गयीं हैं।
अगले पेज पर जानें सपा नेता का नाम :
वित्त मंत्री ने पेश किया बजट :
1 फरवरी को देश की संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस साल का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला है। वरिष्ठ नागरिकों पर भी ध्यान दिया गया है। गुड गवर्नेंस को आधार बनाकर हमारी सरकार काम करती रही है। 7.4 फीसदी विकास दर का अनुमान अगले सत्र में किया जा रहा है। हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा। उज्जवला और सौभाग्य योजना के जरिये बेहतर काम किया जा रहा है। गरीबों के लिए कई मुफ्त सेवाएं शुरू की गई है। सरकारी सेवाओं के लिए जरुरी प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है। सर्टिफिकेट अटेस्ट कराने की दुविधा को ख़त्म किया जा रहा है और युवाओं की भागदौड़ कम करने का प्रयास है। जिंदगी जीने के तरीके को आसान बनाने का काम किया जा रहा है।
नरेश अग्रवाल ने दिया नारा :
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश का पांचवां आम बजट पेश किया। इस दौरान संसद में सभी राजनीतिक दलों के सदस्य मौजूद थे। अन्य सांसद उन्हें बधाई दे रहे थे जिसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल शामिल थे। सपा सांसद ने जेटली के करीब जाकर उन्हें बधाई देते हुए कह डाला कि ‘अगली बार मोदी सारकार’। असल में नरेश अग्रवाल ने वित्त मंत्री के हिंदी में बजट भाषण देने के लिए उनकी तारीफ़ करते हुए ये बात कही थी। सेंट्रल हॉल में सभी पार्टियों के नेताओं ने अरुण जेटली और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।