नासा कलेंडर 2019: कवर पेज पर छपी कक्षा 4 की छात्रा दीपशिखा की पेंटिंग
यूँ तो आप ने बहुत से नये नये कारनामे देखे होंगे। जिसमे कुछ ख़ास योग्यता के लोग कुछ नया कर जाते है। जिसे देख लोग आश्चर्यचकित हो जाते है। और उन्हें ही अपना आइडल मानने लगते है। ऐसे कई मामले सामने आये पर इस बार इन सबसे अलग एक नन्ही सी बच्ची के कारनामे ने देश ही नही दुनिया को को आश्चर्यचकित करके रख दिया है।
- दीपशिखा ने अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पेंटिंग बनाई थी।
- जिसमें उसने दर्शाया था कि आखिर अंतरिक्ष यात्री अपने साथ क्या लेकर अंतरिक्ष में जाते हैं।
माता-पिता और उनके चाहने वाले दीपशिखा की योग्यता से काफी हैं खुश
अगर बात करे दीपशिखा के परिवार व परिवेश की तो नॉएडा की रहने वाली 9 साल की दीपशिखा के इस कारनामे ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। कक्षा चार की नन्ही सी दीपशिखा की पेंटिंग को नासा ने इस बार साल 2019 के कलेंडर के कवर पेज पर छापा है।
- जिसे जानकर दीपशिखा के माता-पिता और उनके चाहने वाले वेहद खुश हैं।
- दरअसल, नासा हर साल कॉमर्सियल क्रू प्रोग्राम चिल्ड्रेन आर्ट वर्क नाम से करता है एक प्रतियोगिता का आयोजन।
- जिसमें प्रतियोगी अलग-अलग कॉन्सेप्ट के तहत बनाते हैं अपनी पेटिंग कलां को दर्शाने वाली पेंटिंग।
- पेंटिंग को पूरा कर सभी प्रतियोगी अपनी-अपनी पेंटिंग नासा को भेजते हैं।
- नासा इनमें से सबसे अच्छी पेंटिंग को चुनकर उसे अपने कवर पेज पर लगाती है।
अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर बनाई थी पेंटिंग
दीपशिखा ने अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पेंटिंग बनाई थी। जिसमें उसने दर्शाया था कि आखिर अंतरिक्ष यात्री अपने साथ क्या लेकर अंतरिक्ष में जाते हैं। इस प्रतियोगिता में लाखों प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। स बार नासा ने नोएडा की दीपशिखा की पेंटिंग को चुना है।
- दीपशिखा नॉएडा के सेक्टर 31 स्थित डीपीएस में चौथी कक्षा में पढ़ती है।
- 9 साल की छात्रा के द्वारा बनाई गई पेंटिंग इस बार नासा के 2019 के कलेंडर कवर पेज पर छा गई है।
- नासा जैसी प्रतिष्ठत संस्था के कवर पेज पर दीपशिखा की पेंटिंग आने के बाद उसके घर वालों की खुशी का नही है कोई ठिकाना।
नासा कमर्सिअल क्रू प्रोग्राम चिल्ड्रन आर्ट वर्क के नाम से आयोजित करता है प्रतियोगिता
बता दें कि नासा के द्वारा हर साल अपने कैलेंडर के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें नासा द्वारा ऑनलाइन पेंटिंग मांगी जाती हैं। नासा के कमर्सिअल क्रू प्रोग्राम 2019 चिल्ड्रन आर्ट वर्क नाम की इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतियोगी अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर बनाई गई अपनी पेंटिंग नासा को भेजते हैं
- जिसमें नासा द्वारा सबसे बेहतरीन पेंटिंग्स का चुनाव होता है।
- नोएडा के सेक्टर 75 में दीपशिखा द्वारा बनाई गई पेंटिंग को नासा ने अपने कवर पेज पर जगह दी है।
- दीपशिखा ने बताया कि इस बार नासा ने उसे जो विषय दिया था।
- वह था अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्री अपने साथ क्या लेकर जाते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]