देशी गाय का गोबर हजारों गुना रसायनों से बेहतर- CM योगी
kumar Rahul
लखनऊ-
सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की आबादी की सबसे बड़ी जनसंख्या अपना जीवन कृषि पर निर्भर करती है.
रोजगार में कृषि का बड़ा योगदान है जीरो लागत में अगर कृषि को प्रोत्साहित कर दिया जाए तो किसान खुशहाल होगा.
खेती में रसायन का इस्तेमाल की शुरुआत हुई वह पंजाब से हुई, वहां खेती में जहरीले तत्त्वों में रसायन और उर्वरक का इस्तेमाल हुआ, वह चिंता का सबब बना हुआ है.
खेती में कम रसायनों इस्तेमाल किया जाए.
गाय को ऐसे ही हमारे ऋषियों ने गौ माता नहीं माना है गौ माता का एक- एक अवयव हमारे लिए उपयोगी है.