इन दिनों में निगोहां इलाके में काले बंदरो का आतंक फैला हुआ है। शुक्रवार को हरिहरपुरपटसा गावं में छत पर गेंद उठाने गये एक बच्चे पर बंदरो के झुण्ड ने हमला कर दिया। दहश्त में बच्चा छत से नीचे गिर गया, और वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिवारीजन उसे लेकर उसे निजी चिकित्सालय ले गये वहां पर उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है।
छत से नीचे गिरने से आयी गंभीर चोट
- मामला निगोहां के हरिहरपुर पटसा गांव का है।
- हरिहरपुर पटसा गांव का रहने वाला अमर अवस्थी (15) क्रिकेट खेल रहा था।
- वह अपने साथियों पवन,आयुष,आशीष सहित अन्य बच्चो के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था।
- इसी बीच गेंद अमर की छत पर चली गयी। जिसे उठाने के लिए पवन छत पर गया।
- अमर के पडोसी शंकर की छत पर बंदर बैठे थे। उसे भगाने के लिए अमर ने डण्डा उठा लिया।
- किन्तु बंदर नही भागा और अमर को छत पर दौडा लिया।
- इस बीच वह दहशत में आ गया और छत से सीधा खडंजे पर आकर गिरा।
- छत से गिरते ही चोट लगने के कारण अमर वही पर बेहोश हो गया।
- फिर साथी बच्चो ने शोर मचाया तो अमर के परिवारीजन मौके पर पहुंचे ।
- परिवारीजन आनन-फानन में घायल अमर को लेकर निगोहां के एक निजी चिकित्सालय पहुंचे।
- जहां पर इलाज करते हुए डॉक्टर्स ने उसकी तबियत नाजुक बताई है।
- अभी भी मासूम अमर की हालत नाजुक बनी हुई है।
- परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यहां भी है बंदरो का आतंक
ग्रामीडो ने बताया कि बंदरो का आतंक दयालपुर, पतौना, उदयपुर,लालपुर, नदौली, निगोहां, भटपुरा, सहित दर्जनों गांव में फैला हुआ है। बंदरो का आतंक इस कदर है कि ग्रामीड अपने बच्चों को घरों में कैद रखते है। आये दिन ये बन्दर किसी न किसी को अपना शिकार बनाते है। इसको लेकर ग्रामीडो ने वन विभाग से भी कई बार शिकायत की पर आज तक किसी ने ध्यान नही दिया।