मथुरा- केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मथुरा और बरेली बदायूं के मध्य बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का किया शुभारंभ
मथुरा-
मथुरा और बरेली बदायूं के मध्य बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का शुभारंभ आज केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रुप से किया. उन्होंने ब्रजवासियों से आह्वान किया कि इस रोड के बारे में आपके पास जो सुझाव हो वो मथुरा में एचएएम का कार्यालय है उसमें पहुंचा दें वो मेरे पास पहुंचेंगे और मैं निश्चित ही उन पर काम करुंगा.
आपको बता दें यह राष्ट्रीय राजमार्ग मथुरा से बरेली बदायूं के मध्य बनाया जा रहा है जो फोर लेन का होगा और इसका नाम 530 बी रखा गया है. यह राजमार्ग चार भागों में बनाया जा रहा है. प्रथम भाग मथुरा से हाथरस के बीच बनाया जाएगा जो 66 किमी लम्बाई का होगा. इस राजमार्ग को बनाने में 98.72 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. वहीं कार्यक्रम में मौजूद मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि पूरे उत्तर प्रदेश में 1400 करोड़ रुपये की लागत से रोड़ बनाए जा रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना था कि सडकों को राजमार्गों से जोड़ा जाए जिनको गडकरी जी पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग पर कुछ खास बनाने वाले है और वो हमसे भी पूछेंगे तो हम भी उन्हें कुछ बनाने के लिए बताएंगे.
Report- Jay