राजधानी की मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र-176 की निर्दलीय प्रत्याशी मालती देवी रावत और मीरा देवी का चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह बदल दिया। इससे दोनों निर्दलीय प्रत्याशी काफी निराश हैं।
यह है मामला
- यहां की निर्दलीय प्रत्याशी मालती का आरोप है कि चुनाव आयोग की ओर से पहले उन्हें सीलिंग फैन चुनाव चिन्ह के रूप में दिया गया।
- इसके उन्होंने हैंडबिल और चुनाव प्रचार सामग्री छपवा ली।
- लेकिन अचानक चुनाव आयोग के कर्मचारी द्वारा उनका सिंबल बदलकर उन्हें चुनाव चिन्ह आरी दे दी गई।
- प्रत्याशी का आरोप है कि चुनाव आयोग ने जबरन चुनाव चिन्ह बदलकर उन्हें हराने की साजिश की।
- मालती देवी रावत लखनऊ की जिला पंचायत के 31 नंबर वार्ड की सदस्य भी हैं।
- वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी मीरा देवी को चुनाव चिन्ह वितरण के दिन उन्हें चुनाव निशान शेर दिया गया।
- लेकिन अब उन्हें शेर चिन्ह बदलकर अलमारी दे दी गई।
- इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर मोहनलालगंज संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दूसरे क्षेत्रों में रजिस्टर्ड होने के कारण चुजाव चिन्ह बदला गया है।
- प्रत्याशियों से चुनाव चिन्ह का विकल्प मांगा जाता है, लेकिन यदि वह किसी पार्टी को दिया जा चुका होता है तो वह चुनाव चिन्ह फिर किसी भी पार्टी को नहीं दिया जाता है।