Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

निर्मल खत्री ने सौंपा इस्तीफा, जल्द होगा नए अध्यक्ष का फैसला।

nirmal khatri

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस में भी उठापटक तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक निर्मल खत्री ने कांग्रस चेयरपर्सन सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। निर्मल खत्री ने लिखित में अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है। वहीं, पार्टी हाईकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

निर्मल खत्री के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश में नए कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ़ ‘पीके’ ने नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए किसी ब्राह्मण चेहरे का नाम सुझाया है। कहा जा रहा है कि मंगलवार को नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी। इस रेस में जितिन प्रसाद, प्रमोद तिवारी और राजेश मिश्रा का नाम सबसे आगे है।

खबर है कि अगर सब कुछ पीके की रणनीति के मुताबिक रहा तो राजेश मिश्रा को कांग्रेस की कमान मिलना तय है, हालांकि जितिन प्रसाद और प्रमोद तिवारी भी इस रेस में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से मीडिया में निर्मल खत्री के इस्तीफे को लेकर चर्चा थी। अब खत्री के इस्तीफे के साथ ही इन अटकलों पर विराम लग गया है। यूपी चुनाव के नजरिए से प्रदेश कांग्रेस में यह पहला बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने भी संकेत दिया था कि प्रदेश कांग्रेस समिति में बदलाव हो सकता है।

Related posts

अखिलेश ने मंगाई 1000 ‘साइकिल’, ये है अखिलेश का प्लान!

Praveen Singh
7 years ago

कौन होगा लोकसभा में योगी आदित्यनाथ का उत्तराधिकारी?

Kamal Tiwari
7 years ago

लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं ने अपनी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version