उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए बीते दिनों महागठबंधन बनने की बात समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह से उठी थी। रजत जयंती समारोह के दौरान राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड के नेता एक मंच पर भी आये थे जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि यह महागठबंधन हो जाएगा मगर फिर भी ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि बीते दिन राष्ट्रीय लोक दल, बीएस-4 और जनता दल यूनाइटेड के बीच चुनाव के लिए गठबंधन हो गया है।
दिसंबर से नीतीश कुमार करेंगे चुनावी शंखनाद :
- उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के पहचान बनाने में लगे जनता दल यूनाइटेड की रैली अगले महीने होगी।
- इस रैली को खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार आकर संबोधित करने वाले है।
- इसके अलावा नीतीश कुमार, राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह व बहुजन स्वाभिमान संघर्ष समिति (बीएस-4) आरके चौधरी की साझा रैलियां भी होंगी।
- इस रैली के द्वारा सीएम नीतीश कुमार का उद्देश्य यूपी के अन्य छोटे दलों को गठबंधन में शामिल करना होगा।
यह भी पढ़े : वर्षों से रूके पुल को ‘समाजवादी सरकार’ ने बनवाया- अखिलेश!
- इस रैली में नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के कई छोटे-बड़े मुद्दों को उठाकर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
- इसके अलावा बीएस-4 के मुखिया आरके चौधरी भी जल्द ही एक बड़ी रैली करेंगे।
यह भी पढ़े : एक क्लिक पर जानिए शिक्षक से कैसे बने माननीय मुलायम!