प्रदेश की राजधानी में बिल्डर सारे नियमों को ताक पर रखकर अधिकारियों की नाक के तले अवैध निर्माण में लगे हुए हैं| हजरतगंज में लखनऊ-ज़िलाधिकारी के आवास से ही कदमों की दूरी पर अवैध निर्माण जारी है और प्रशासन को कोई खबर ही नहीं है|
- हजरतगंज में लखनऊ-ज़िलाधिकारी के आवास के पास हलवासिया मार्केट में (प्यूमा शोरूम) के पास ही अवैध निर्माण हो रहा है।
- मायावती सरकार में करोड़ों रुपए ख़र्च कर हज़रतगंज का सौंदर्यीकरण कराया गया था।
- मायावती सरकार में सरकारी पैसों से हज़रतगंज में जहाँ पर सौंदर्यीकरण कराया गया था, वहीं पर एक बिल्डर ने कब्जा कर अवैध स्लैब डाली हुई है।
- बिल्डर ने पहले तो खुली जगह पर अवैध स्लैब डाली और अब शोरूम के अन्दर जाने का रास्ता बना रहा है।
- अगर यहाँ पर आग लग जाती है, तो एक बड़ा हादसा हो सकता है|
नियम के अनुसार हजरतगंज के स्वरूप को नहीं बदला जा सकता।
- बिल्डर नियमों को ताक पर रख कर अवैध निर्माण करा रहे हैं।
- बिल्डर हजरतगंज का स्वरूप बिगाड़ने में लगे हुए हैं।
- रोजाना ही यहाँ से कई जिम्मेदार अधिकारी गुजरतें हैं, लेकिन अभी तक बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई|
- क्या जिम्मेदार अधिकारी किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही वे कोई कार्यवाई करेंगें?