मुस्लिमों की हितैशी होने के दावा कर रही बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में मुस्लिम प्रत्याशियों से किनारा कर लिया है। बीजेपी ने सोमवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 149 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। लेकिन इसमें एक भी मुस्लिम प्रत्याशी का नाम नहीं था। ऐसे में बीजेपी को यूपी चुनाव के दौरान मुस्लिम वर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर यह होगा कि बीजेपी को इस वर्ग के वोट के बिना ही काम चलाना पड़ेगा।
एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को जगह नहीं
- बीजेपी ने सोमवार को 149 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।
- इसमें 42 प्रतिशत सवर्णों और 30 प्रतिशत ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।
- लेकिन एक भी मुस्लिम प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
- इस लिस्ट में ऐसे भी कई विवादित नेताओं का नाम शामिल है,
- जिनका संबंध मुजफ्फरनगर दंगों में कथित रूप से सामने आया था।
- इनके नाम संगीत सोम और सुरेश राणा है।
- पार्टी ने संगीत सोम को सरधना और राणा को थाना भवन (शामली जिले) से टिकट दिया है।
बीजेपी की लिस्ट पर एक नज़र
- एससी- 26 (17%)
- ओबीसी- 44 (30%)
- ठाकुर- 33 (22%)
- जाट- 10 (7%)
- ब्राह्मण- 11 (7%)
- गुर्जर- 2 (1.3%)
- सवर्ण- 19 (ठाकुर-ब्राह्मण को छोड़कर) (12.75%)
- यादव- 2 (1.34%)
- पंजाबी- 2 (1.34%)
यूपी चुनाव
- जानकारी हो कि उत्तरप्रदेश में आगामी 11 फरवरी से चुनाव शुरू होगें।
- 11 फरवरी को पहले फेज की शुरूवात होगी।
- यूपी चुनाव इस बार 7 चरणों में होगा।
- 8 मार्च को सातवें चरण का चुनाव संपन्न होगा।
- वहीं 11 मार्च को चुनाव के नतीजें सामने आएंगे।