पहले आम लोग बैंक जाते थे अब बैंक आम लोगों के घर जाएगा: सीएम योगी
- सीएम योगी आदित्यनाथ का सहकारिता मोबाइल वैन कार्यक्रम में संबोधन |
- मुख्यमंत्री योगी ने सहकारिता मोबाइल वैन का लोकार्पण किया |
- सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा,कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी रहे मौजूद |
- मुख्यमंत्री ने 20 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना |
- सहकारिता विभाग को मोबाईल वैन की शुरुआत के लिए बधाई |
- एक समय सहकारी बैंक वजूद के लिए जूझ रहे थे |
मोबाइल ATM किसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण
- 50 जनपद इन मोबाइल वैन से लाभान्वित होंगे |
- गरीब, किसान, ग्रामीण को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा मिलेगी |
- 2022 देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने का वर्ष |
- 75 वर्ष पूरे होने पर हम कैसा भारत चाहते हैं |
- आम नागरिक को इस तरह की योजना बेहतर भविष्य की दृष्टि से अहम |
- 2017 में जब सरकार बनी तो गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1460 था |
- पिछली सरकार में न्यूनतम समर्थन मूल्य बेमानी था |
पीएम मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाया
- 1460 की जगह अब किसान को 1840 रुपये समर्थन मूल्य और यूपी सरकार की ओर से 20 रुपए अतिरिक्त |
- आधुनिक तकनीक के साथ किसानों को लाभ दे सके ये महत्वपूर्ण |
- 50 सहकारिता बैंकों में से 39 बैंकों को मोबाईल वैन दी जा रही हैं |
- मोबाईल वैन में ATM, RTGS जैसी सुविधा दी जा रही है |
- किसान को मोबाइल वैन के ज़रिए डिजिटल इंडिया से जोड़ने का काम किया जा रहा |
- किसानों के लिए विगत साढ़े 4 वर्ष में कई योजनाएं आयी |
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों का लाभ होगा
- पहले आम लोग बैंक जाते थे अब बैंक आम लोगों के घर जाएगा |
- RTGS के माध्यम से किसानों के खाते में पैसा देने का काम किया जा रहा है।
- किसान के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया जा रहा है।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]