उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में NTPC बॉयलर में हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 26 पहुँच चुकी है, नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ऊंचाहार परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में नवनिर्मित पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठी इकाई में बिजली उत्पादन का काम चल रहा था। जिस दौरान यह हादसा हुआ था, वहीँ हादसे में घायलों और मरने वालों की सूची (NTPC blast victim list) जिला प्रशासन द्वारा जारी की गयी है, गौरतलब है कि,. मरने वालों में यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं।
NTPC बॉयलर विस्फोट में मृतकों के नाम(NTPC blast victim list):
- सीताराम,
- फैजुल्ला खां,
- संजय,
- अवधेश जायसवाल,
- संजय पटेल,
- गाफर सिंह,
- रुपचंद्र,
- मनाचंद्र,
- जगलाल,
- राम रतन,
- जैफुल्लाखां,
- रवींद्र,
- हबीब,
- ओमप्रकाश,
- अरविंद्र,
- अजीत,
- बालकृष्ण,
- कमलेश,
- वीरेंद्र,
- इसके साथ ही हादसे में कई मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्लांट में बिना हेलमेट आने पर रोक लगी(NTPC blast victim list):
- NTPC के ऊंचाहार में ब्लास्ट के बाद अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
- इसी क्रम में अब से प्लांट के अन्दर बिना हेलमेट आने पर रोक लगा दी गयी है।
- यह नियम सभी मजदूरों और कर्मचारियों के लिए लागू किया गया है।
- इसके साथ ही आज से प्लांट में वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
- NTPC हादसे में मरने वालों की संख्या 30 पहुँच चुकी है।