विश्व मलेरिया दिवस पर दिलाईं गई शपथ
2030 तक मलेरिया को शून्य पर लाने का लक्ष्य: सीएमओ
ज्ञानपुर- मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस पर मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय के समीप चिकित्सक व कमियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने चिकित्सकों और कर्मियों शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब यह शपथ लेते हैं कि अपने जिले में मलेरिया रोग को समाप्त करने में अपने देंगे। अपने घर के आस – पास जलजमाव नहीं होने देंगे तथा मच्छरों को पनपने से रोकेंगे। जब भी सोएंगे मच्छरदानी के अंदर सोएंगे और दूसरे को भी प्रेरित करेंगे। हमारा लक्ष्य 2030 तक मलेरिया को शून्य पर लाना होगा। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे ने कहा कि मलेरिया से ग्रसित होने के बाद काफी परेशान हो जाते हैं, इससे बचाव ही एक रास्ता है। अगर हम लोग स्वच्छ एवं साफ – सुथरे जगह पर रहें और गंभीर को दूर रखें। तो मलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर डॉ ओपी शुक्ला, जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे, विनय, आदि लोग उपस्थित रहे।
बाईट. संतोष कुमार चक. मुख्य चिकित्सा अधिकारी
रिपोर्ट. गिरीश पाण्डेय