Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

‘खलनायक गैंग’ ने फेसबुक पर लड़की की फोटो के साथ की आपत्तिजनक पोस्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में खलनायक और नायक गैंग ने अराजकता की सारी हदें पार कर दी हैं। आये दिन ये गैंग लोगों से सरेराह मारपीट लूट-खसोट, करता है। इतना ही नहीं गुंडा हो चुका ये गैंग चौराहों पर अश्लील हरकतें करने से ये गैंग बाज नहीं आ रहा है। पिछले दिनों गश्त में जा रही पुलिस टीम को देखकर खलनायक गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदले में जब पुलिस टीम भी हमलावर हुई तो खलनायक गैंग को पीठ दिखाकर भागना पड़ा। फिर भी पुलिस टीम ने दो बदमाशों को दबोचकर जेल भेज दिया था। फिर भी ये गैंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

फेसबुक पर फोटो के साथ पोस्ट की गलियां

जानकारी के मुताबिक, ताजा मामला सोशल मीडिया से जुड़ा है। शुक्रवार को एक लड़की ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायत पत्र के साथ शाका गैंग के कुछ फेसबुक पोस्ट के स्क्रीन शॉट दिए। अपने शिकायत पत्र में छात्रा ने लिखा है कि “पीड़िता ने कहा कि मैं हरदोई में ‘खलनायक टीम’ से परेशान हूं। कई बार बदतमीजी हुई। पर इस बार Facebook पर ‘शाका खलनायक’ ने मेरी फोटो डालकर बहुत गलत शब्द गाली लिखकर पोस्ट की। बहुत परेशान होने के कारण मुझे आना पड़ा। मेरे साथ दोबारा ऐसी बदतमीजी ना हो और शाखा खलनायक को दंड तो मिलना ही चाहिए। बाकी आप लोग कार्यवाही करें। जिले में नायक हो या खलनायक मुझसे दूर रहे अति महान कृपा होगी”

एएसपी ने कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

पीड़िता के प्रार्थनापत्र पर एएसपी पश्चिमी ने शहर कोतवाली प्रभारी को जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एएसपी ने कहा है कि इस गैंग पर कठोर नियंत्रण आवश्यक है। बता दें कि इससे पहले बावन चुंगी पर पुलिस टीम पर हमला होने के बाद पुलिस ने इस गुंडा गैंग के शुभम श्रीवास्तव, व शिवम दीक्षित निवासी सुभाष नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन वर्तमान समय में भी गुंडों का ये गैंग लगातार घटनाएं कारित कर रहा है।

ये भी पढ़ें- गुंडा है लालगंज का कोतवाल, बीच सड़क पर मासूम के डंडे से हाथ कर दिए लाल

ये भी पढ़ें- मासूमों को चौराहे पर डंडे से पीटने वाला लालगंज कोतवाल लाइन हाजिर

ये भी पढ़ें- किशोरी को रास्ते से अगवा कर जबरन दुष्कर्म, विरोध पर किया कुल्हाड़ी से हमला

ये भी पढ़ें- गोसाईगंज में महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: राहगीर के पैसे और मोबाइल छीनने वाला सिपाही बर्खास्त

ये भी पढ़ें- अपने ही विश्वविद्यालय में चैनल के भीतर ताले में कैद हुए ‘बाबा साहब’

Related posts

अधिकारी पेंशन बचाओ मंच के आंदोलन में रेलवे कर्मचारियों की होगी भागीदारी

Sudhir Kumar
6 years ago

बाबरी विध्वंस मामला :सभी आरोपियों को मिली ज़मानत!

Mohammad Zahid
7 years ago

कैबिनेट मीटिंग: योगी सरकार ने इन 6 प्रस्तावों को दी मंजूरी!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version