Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बीजेपी निकालना चाहे तो निकाल दे, मैं पद नहीं छोड़ने वाला- ओमप्रकाश राजभर

2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी पारा अपने चरम पर चढ़ा हुआ है। सियासी पार्टियों ने आगामी चुनावों के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अब खुलकर बीजेपी के खिलाफ उतर आये हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ तो उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सत्ता का सफाया करने वाला साबित होगा।

24 दिसंबर को करेंगे क्रमिक अनशन :

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर अपनी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। उन्होंने योगी सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने 24 दिसंबर से प्रदेश के 75 जिलों में क्रमिक अनशन पर जाने का ऐलान किया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के अति पिछड़ा समाज को हर हाल में अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण में बंटवारा चाहिए। इससे कम पर यह समाज कुछ भी स्वीकार नहीं करने वाला है। इसके अभाव में अति पिछड़ों, खासकर राजभर समाज को रिझाने की बीजेपी की हर कोशिश बेकार जाएगी।

मोदी की रैली में नहीं होंगे शामिल :

इस दौरान राजभर ने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को गाजीपुर में होने वाली रैली में शामिल नहीं होंगे। इन दिनों वे 27 प्रतिशत आरक्षण को तीन वर्गो में बंटवाने के लिए बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। योगी के मंत्री राजभर ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन अगर हुआ तो भाजपा उत्तर प्रदेश से साफ हो जाएगी। अगर 27 फीसद आरक्षण में बंटवारा कर देते हैं तो मुकाबले में आ सकते हैं  लेकिन नतीजा क्या होगा मालूम नहीं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

फैजाबाद: कई जिलों में CMO रहे डॉ बीपी पांडे को दिन दहाड़े लूटा

Shivani Awasthi
6 years ago

मथुरा में सक्रिय गूगल के जरिये लूट करने वालों को पुलिस ने दबोचा

Shambhavi
6 years ago

‘भारत रत्न’ बिस्मिल्लाह खां की चोरी हुई शहनाई बरामद!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version