विजयदशमी के मौके पर लखनऊ पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया गया । ऐशबाग रामलीला स्थल पर लखनऊ वासियों को संबोधित करते हुए कहा जो लोग आतंकवाद पालते हैं उन्हें कभी बक्शा नही जाएगा । आतंकवाद के साथ-साथ मोदी ने बेटियों के बारें में कहा कि ओलम्पिक में देश कि बेटियों ने देश का मान बढाया है हमें चाहिए कि “जब बेटा पैदा हो तो उसका सम्मान हो और जब बेटी पैदा हो तो उसका उससे ज्यादा सम्मान हो ।”
प्रधान मंत्री ने कहा बेटियों का ज्यादा सम्मान हो
- आज दशहरा के अवसर पर प्रधानमंत्री लखनऊ पहुचे।
- जहाँ उनका जम कर स्वागत किया गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐशबाग रामलीला मैदान में लखनऊ वासियों को संबोधित करते हुए कहा।
- देश में रावण हर वर्ष जलाया जाता है लेकिन हमने क्या इससे कभी सबक लेने कि कोशिश कि
- हमें इस से सबक लेना चाहिए कि हमें भी अपने अन्दर कि बुराइयों का भी इसी तरह दहन करना चाहिए।
- वर्ल्ड गर्ल्स चाइल्ड डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज पूरा विश्व वर्ल्ड गर्ल्स चाइल्ड डे मन रह है।”
- हमारे यहाँ कि बेटियों ने भी ओलम्पिक में देश का मान बढाया है।
- बेटियां चाहे किसी भी समाज या धर्म कि हों , हमें बेटियों का सम्मान करना चाहिए ।
- भ्रूणहत्या को भी मोदी ने आड़े हाथों लेट हुए कहा “बीटा पैदा हो तो उसका स्वागत सम्मन हो और बेटी हो तो उसका उससे भी बड़ा स्वागत सम्मान हो”
- हमें अपनी बेटीयों कि रक्षा करनी चाहिए।
मोदी ने रावण दहन को स्वछता से जोड़ा
- रावण दहन को स्वछता से जोड़ते हुए मोदी ने कहा अगर हम गंदगी रुपी रावण पर विजय प्राप्त कर लें
- और गंदगी रुपी इस रावण को नष्ट कर दें
- तो हम सभी लोग गंदगी से पैदा होने वाली बिमारियों पर विजय प्राप्त कर लेंगे
- बीमारियों पर विजय प्राप्त कर के ही उससे मुक्ति पा सकते हैं
दशहरे के थीम “आतंकवाद” पर भी गरजे मोदी
- आतंकवाद को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा ‘सब से पहले जिसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी वो जटायु थे “
- जटायु ने एक सीता के लिए अपने प्राण गवा दिए हमें भी अपनी बेटीयों कि रक्षा करनी चाहिए।
- मोदी ने कहा “अगर हम सवा सौ करोड़ लोगों में से एक लाख भी एक बन कर आतंकवादियों कि हर हरकत पर नज़र रखें “
- तो उसका आतंकवाद के लिए पनपना बहुत मुश्किल हो जायेगा
- मोदी ने ये भी कहा कि “आतंक वाद को समाप्त किये बिना मानवता कि रक्षा संभव नही है”