उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में 15 दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ओवर ब्रिज की उदघाटन किया गया था. ये उदघाटन बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और हाल ही में SC/ST आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने फीता काटकर किया था. लेकिन अब इस पुल पर चढ़ते समय लोगों को किसी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है.
ये भी पढ़ें :मिर्ज़ापुर :शरारती तत्वों ने तोड़ा राजीव गांधी की प्रतिमा का सर!
पहली बरसात मैं ही दिखने लगीं पत्थरों में लंबी-लंबी दरारें-
- ताज नगरी आगरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया.
- इस निर्माण को पूरा करने में 3 साल से समय लगा था.
- बता दें की करीब 15 दिन पहले केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने फीता काटकर लोगों को इस ब्रिज की सौगात दी थी.
- लेकिन पहली बरसात के बाद ही ओवर ब्रिज में लगे पत्थर फटने लगे हैं.
- जिसके बाद इस पत्थरों में लंबी-लंबी दरारें दिखाई देने लगी है.
- यही नही ये ओवर ब्रिज 4 से 7 फुट तक टेढ़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें :पुलिस से इंसाफ न मिलने से परेशान दिव्यांग युवक ने लगाया मौत को गले!
- जिसके बाद लोगों को पुल पर चलने में डर लगता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए.
- इतना ही नहीं कहीं पत्थर के कॉलम बाहर निकले थे तो वहीं कहीं कॉलम अंदर दबे हुए थे.
- हैरानी की बात ये है कि इस दरारों को सिर्फ फेविकोल के ढकने की कोशिश कि जा रही है.
- बता दें कि 800 मीटर का सुल्तानगंज की पुलिया पर बना है पंडित दीनदयाल ओवर ब्रिज.
- जो कि LNT कंपनी ने बनाया है.
- लेकिन LNT कंपनी द्वारा बनाये गए इस ब्रिज की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं.
- जिस पुल का 15 दिन पहले ही भाजपा नेताओं ने उदघाटन किया उस पुल में दरारे कैसे आने लगी.
ये भी पढ़ें :FACT: लखनऊ में हर साल एक हजार गाय पॉलीथीन खाने से मर रहीं!