उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 7 सितम्बर को सूबे की औद्योगिक नगरी कानपुर के दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिले में पहुंचे थे. अपने कानपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की.
पनकी स्टेशन का नाम पनकी धाम स्टेशन होगा:
- सीएम योगी ने कानपुर में पनकी रेलवे स्टेशन के नाम बदले जाने को लेकर घोषणा की.
- उन्होंने कहा कि अब पनकी को पंकिद धाम के नाम से जाना जायेगा.
- आज हमे 850 करोड़ रुपये के शिलान्यास किये है.
- मगर केवल योजना बनाने से कुछ नही होता.
- हमे देखना होगा कि कार्य समय से चल रहा है कि नही अगर वो सही से काम नही हो रहा है.
- इसके लिये कड़ी दंड मिलना चाहिये.
- लोकतंत्र मे जनता ही मालिक होती है.
- जनता को भी हर कार्य पर नज़र रखना होगा अगर सरकार का पैसा लगा है.
- जाँच के नाम पर किसी को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए.
- हम हजारों करोड़ रुपये हर साल खर्च करते है.
- मगरसड़कें गड्ढा मुक्त होने के बजाय गढ्ढा युक्त मिलती हैं.
- सपा सरकार में विकास कि बात की गयी मगर सड़कें गड्ढा युक्त मिली.
- इनके लिये यही विकास का मतलब था.
- सपा सरकार के समय मे कोर्ट ने उनके कई योजना पर रोक लगा दिया था.
- नौकरी मे भर्ती को लेकर हमने पारदर्शिता लाने का काम किया है.