Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बदल रही हैं यूपी की व्यवस्थाएं, एम्बुलेंस से चारपाई पर आ गए मरीज

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जनसभाओं में अक्सर कहते रहते हैं कि बीजेपी सरकार में यूपी की व्यवस्थाएं बदल रही हैं। कानून व्यवस्था बेहतर हो रही है अपराधी लगातार मुठभेड़ में मारे और गिरफ्तार किये जा रहे हैं। इस सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहतर काम किया है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। लेकिन क्या ये सब केवल भाषणबाजी नहीं लगते? क्या सीएम के ये सारे बयान झूठे और खोखले नहीं लगते?

ये सवाल तमाम लोगों की जुबान हैं। इन सवालों का जबाव किसी भी जिम्मेदार नेता के पास नहीं हैं। दरअसल यूपी के शाहजहांपुर जिला में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर इस कदर हैं कि यहां एम्बुलेंस तो डीजल के आभाव में खड़ी रहती हैं और मरीजों को अपने वाहन और चारपाई पर लाना पद रहा है। क्या यही यूपी की व्यवस्थाएं बदल रही हैं?

डीजन न होने की बात कहकर एंबुलेंस नहीं लाया ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक, थाना तिलहर के भेदपुर निवासी वृद्धा मंजीत कौर की जब तबीयत खराब हुई तो प्रदेश सरकार के दावों की भी पोल खुल गई। दरअसल प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर होने का दावा करती आ रही है। एंबुलेंस नहीं आई तो मंजीत के परिजन उन्हें ट्रक पर लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां स्टेचर न मिलने पर परिजन मंजीत को चारपाई पर लादकर ट्रामा सेंटर तक ले गए। महिला के परिजनों ने बताया कि कि कई बार 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन उसने डीजल न होने का हवाला देकर एंबुलेंस भेजने से मना कर दिया।

इससे पहले जब वह बीमार महिला को जिला अस्पताल लाए थे तब एंबुलेंस चालक रुपये भी मांग रहा था। यह कोई पहला मौका नहीं है जब मरीज को सरकारी सेवा से वंचित रहना पड़ा हो। इससे पहले भी तमाम मामले ऐसे आए जब स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुली। हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ आरपी रावत ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये कृत्य काफी निंदनीय है इसके लिए हम माफ़ी मांगते हैं। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- गोमतीनगर के दारोगा पर चढ़ा आशिकी का भूत- महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें- अपराधी को फोन पर बताकर फर्जी एनकाउंटर करती है पुलिस: ऑडियो सुने

ये भी पढ़ें-  पूरा देश मना रहा डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर 127वीं जयंती

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती: किशोरी से गैंगरेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी

ये भी पढ़ें- बिना महिला सदस्य के 10 सदस्यों की सीबीआई टीम उन्नाव पहुंची

ये भी पढ़ें- सीतापुर में महिला से चार युवकों ने किया गैंगरेप

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता ने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें-  सपा कार्यकर्ताओं की गुंडई: युवक को पार्टी कार्यालय के पास बुरी तरह पीटा

Related posts

यूपीः 9 आईपीएस अफसरों का तबादला!

Rupesh Rawat
8 years ago

टीम इण्डिया कानपुर से रवाना

kumar Rahul
7 years ago

मैनपुरी: माइनर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Shambhavi
6 years ago
Exit mobile version