Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चोरों ने गैस कटर से तीन ATM काटकर 16 लाख उड़ाए, 6 सिपाही निलंबित

Thieves stolen Rs 16 lakh three ATM cut with gas cutter six Cops suspended in kanpur

Thieves stolen Rs 16 lakh three ATM cut with gas cutter six Cops suspended in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों ने गैस कटर से काट कर तीन एटीएम से 16 लाख रुपये उड़ाए लिए और पुलिस सोती रही। इतना ही नहीं चोरों ने एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी घुमा दिया गया। जिससे उनकी पहचान न हो सके। खास बात यह हैं कि तीनों एटीएम पर गार्ड नहीं थे। घटना के बाद एसएसपी ने नाइट अफसर व 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नकाबपोश चोरों ने शिवकटरा मोड़ पर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से 9.56 लाख रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद डिफेंस कालोनी स्थित यूको बैंक के एटीएम में चोर पहुंचे और यहां के सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद मशीन काटकर साढ़े पांच हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद चोर मानस विहार दुर्गा मंदिर के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पहुंचे। यहां पर कैमरे को घुमाकर चोरो ने 5.91 लाख रुपये चोरी कर लिए। कानपुर शहर के चेकरी क्षेत्र में एक घंटे के अंदर गैस कटर की मदद से तीन आटोमेटेड ट्रेलर मशीन (ATM) काटकर नकाबपोश चोरों के गिरोह ने 16 लाख रुपये पार कर दिए। बुधवार को जब लोगों बैक के एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे तो एटीएम में चोरी की जानकारी हुई।

लोगों ने बैंक और पुलिस को चोरी की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर बैंक कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश चोर घटना करते हुए दिखे। किसी भी एटीएम में बाहर की तरफ कैमरे न होने और अलार्म सिस्टम न होने से चोरों ने फायदा उठाया। घटना के बाद एसएसपी ने नाइट अफसर व 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस का कहना है, जल्दी ही चोरो को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। फिलहाल इस घटना ने पुलिस विभाग की भी नींद उड़ा दी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस इन चोरों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर और फूलपुर में जनता ने की सपा की ताजपोशी, भाजपा को तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- ब्रेकथ्रू के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जुटी 400 से अधिक महिलाएं व किशोरियां

Related posts

सोलर एनर्जी में 63 हजार करोड़ का निवेश होगा, सौर ऊर्जा में सबसे बड़ा निवेश होगा, अंधेरे में जीवन यापन करने वालों के लिए लाभ, बिजली बचत की दिशा में एक कारगर कदम-पाठक, इन्वेस्टर्स समिट में सौर ऊर्जा की अलख जगेगी, यूपी में बिजली की खपत को कम करने की तैयारी, वैकल्पिक ऊर्जा से 10700 मेगावाट बिजली उत्पादन, 10700 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य होगा-बृजेश पाठक।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ठा. बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ा अपार सैलाब, एसएसपी ने श्रृद्धालुओं का हाथ जोड़कर किया अभिनंदन

Desk
2 years ago

अखिलेश के करीबी नेता ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन

Shashank Saini
7 years ago
Exit mobile version