सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीयू गिलौला के डीएमसी का औचक निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब तक बनाए गए स्पुटम स्लाइड को क्रास चेक किया.
- डीएमसी से निरीक्षण के बाद उन्होंने टीयछ के दो एसीएफ टीमो के कार्य का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीमों के साथ कई घरों को भ्रमण कर उन्हें कार्य करने के तरीके व्यवहारिक रूप से बताएं ।
- उन्होंने टीमों को बताया कि घर के मुखिया को आपके घर घर भ्रमण करने का उद्देश्य पता होना चाहिए।
- जब तक आप के उद्देश्य लोगों को स्पष्ट नहीं होंगे तब तक आप अपने कार्य में सफल नहीं होंगे.
- खान ने बताया कि शुक्रवार तक गिलौला टीयू की लक्षित जनसंख्या की आधी आबादी का परीक्षण किया गया.
- जिसमें 173 लोगों की जांच कर 8 मरीजों खोज की गई इस मौके पर एसटीएफ गिलौला अल्ताफ हुसैन.एसटीएस बृजेश कुमार व टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- इसी क्रम में इकौना मे चिकित्साअधिकारी क्षय नियंत्रण डाण् गिरवर प्रकाद ने पर्यवेक्षक सोनू राजवंशी चंद्र प्रकाश व सौरभ यादव की एसीएफटीमों का औचक निरीक्षण किया.
- वही टीयू मल्हीपुर में पर्यवेक्षक पंकज शर्मा व मनीराम वर्मा की एसीएफ टीमो कि निरीक्षण अधीक्षक डा़ एसबी सिंह चिकित्सा धिकारी क्षय नियंत्रण डा़ रवीन्द्र सौनकर ने किया।
रिपोर्ट:-पंकज वर्मा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]