Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस ने बच्चे को जन्मदिन पर दिया स्पेशल गिफ्ट, एक दिन के लिए बनाया SI

PGI police given birthday gift

PGI police given birthday gift

उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ कारनामें वाकई काबिले तारीफ हैं। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। राजधानी लखनऊ के पीजीआई पुलिस ने एक मासूम बच्चे के सपनों को उसके जन्मदिन पर पूरा करके उसे बेहतरीन तोहफा दिया है। यहां PGI पुलिस ने बच्चे को एक दिन के लिए सब इंस्पेक्टर बनाकर खूब प्रशंसा बटोरी।

जानकारी के मुताबिक, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में डॉक्टर रजनीश कुमार सिंह के बेटे साहिल सिंह ने अपने माता-पिता से इच्छा जाहिर की थी कि वह पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहता है। बताया जा रहा है कि आज बच्चे का जन्मदिन था और उसकी ख्वाहिश को पीजीआई पुलिस ने पूरा कर दिया।

PGI पुलिस ने साहिल के जन्मदिन पर एक दिन के लिए उसे सब इंस्पेक्टर बनाकर और चार चांद लगा दिए। सब इंस्पेक्टर बनने के बाद साहिल ने थाने में एक दरोगा का फर्ज निभाया। उन्होंने क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान और कई जगहों का भ्रमण कर उचित निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके पिता ने जहां पुलिस को धन्यवाद कहा वहीं सब इंस्पेक्टर के आदेशों का पालन भी थाने में तैनात सिपाही करते दिखे। सब इस्पेक्टर बनने के बाद साहिल काफी उत्साहित है।

छात्रा ने भी सुबह ही पहुंचकर संभाला था कोतवाल का चार्ज

देश प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाली घटना और समय से सूचना मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने से काफी निराशा रहती है। लड़कियों और महिलाओं के बीच के फर्क को ख़त्म करने के लिए शामली जिले के हिन्दू कन्या इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा कोमल चौधरी को एक दिन का कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर बनाया गया था।

कोमल को पिछली 8 दिसंबर 2017 को एक दिन का कोतवाल बनाया गया था। कोमल ने दिन निकलते ही कोतवाली में पहुंचकर चार्ज संभाला और पुलिस के दिन कार्य प्रणाली को जाना। जबकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पहले एक दो घंटे लड़कियों को कई जानकारियां दीं थीं। अधिकारियों ने एक दिन की कोतवाल के साथ थाना क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी थीं और कोमल ने लोगों से सवाल जवाब भी किये थे।

Related posts

यहां माया को TV पर सुनकर BSP कार्यकर्ताओं में दिखा जोश!

Sudhir Kumar
8 years ago

कामनवेल्थ, सेमीफाइनल बॉक्सिंग में मारी बाजी, आर्मी के सूबेदार सतीश गेम में मारी बाजी, गांव में मिठाई बांटकर लोगों ने खुशी की जाहिर, फाइनल में जीत के लिए लोग कर रहे हैं प्रार्थना, गांव पचौता के रहने वाले सतीश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अब इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की OT में लगी आग!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version