Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

छेड़छाड़ की शिकायत पर छात्रा से बोला दरोगा- सुलह करो या घर छोड़ दो

PGI Police Station Lucknow Women rape FIR lodged

PGI Police Station Lucknow

उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के चाहे जितने दावे कर रही हो लेकिन यहां की पुलिस ही उसके दावों को तार- तार करने में लगी है। अभी पुलिस की कार्यशैली ने उन्नाव पुलिस की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मामले ने तूल पकड़ा तो थानेदार सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित किये गए। सीएम और डीजीपी की सख्ती राजधानी लखनऊ की पीजीआई पुलिस नहीं मानती। यहां थाने में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची एक छात्रा के मामले में कार्रवाई के बजाए दारोगा जी उससे बोले, समझौता करो या घर छोड़ दो। इसी में तुम्हारा भला है ज्यादा कानूनी झमेले में न फंसो तो बेहतर होगा। अब इस बात से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी भी कोशिश कर ली जाये लेकिन पुलिस की कार्यशैली नहीं बदलेगी।

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली रोड निवासी खाड़ी देश में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति की बेटी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह यहां अपनी मां और 7 वर्षीय भाई के साथ रहती है। छात्रा के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाला सत्यम करीब छह माह से उसे परेशान कर रहा है। स्कूल आते-जाते समय वह अक्सर रोक लेता है। छात्रा ने बताया कि शनिवार को वह अपनी मां के साथ पार्क में टहल रही थी। इस बीच सत्यम पहुंचा और छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ पकड़कर खींच लिया।

मां ने विरोध किया तो धमकाने लगा। मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद डॉयल 100 की गाड़ी से पुलिस कर्मी आए थे। सत्यम उनके सामने भी धमकी दे रहा था। इसके बाद उसने फोन पर किसी बड़े अधिकारी से पुलिस कर्मियों की बात कराई, जिसके बाद पुलिसकर्मी पुलिसकर्मी आरोपितों पर कार्रवाई के बजाए समझौते का दबाव बनाकर चले गए। छात्रा ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे वह तहरीर लेकर थाने पहुंची। पूरी व्यथा सुनकर दारोगा ने कहा कि अकेले रहती हो तो समझौता करो या फिर घर छोड़कर चली जाओ।

छात्रा का आरोप है कि वह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक थाने में बैठी रही पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। छात्र ने बताया कि युवक की इन हरकतों से वह और उसके परिवारीजन मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। अक्सर शोहदा और उसके दोस्त घर की डोर बेल बजाकर कुछ दूर पर जाकर खड़े हो जाते हैं। मां अथवा उसका भाई जब गेट खोलता है तो शोहदे गाली-गलौज करते हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी पीजीआई रविंद्र नाथ ने बताया कि छात्रा ने तहरीर में हाथ पकड़ने और धमकी की बात लिखी है। छेड़छाड़ जैसी कोई बात नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दारोगा द्वारा समझौते का दबाव बनाने की बात निराधार है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप केस: भाजपा विधायक का भाई अतुल सिंह गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- #उन्नावगैंगरेप: सीएम के निर्देश के बाद 6 पुलिसकर्मी निलंबित

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अपने चहेते विधायक को बचाने के लिए नहीं होने दी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- गोसाईगंज में सेवानिवृत्त फौजी की पीट-पीटकर हत्या

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता ने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- बकाया पैसों के लिए चिड़ियाघर की टंकी पर चढ़कर युवक के किया हंगामा

Related posts

8 आई ए एस अफसरों के प्रभारों में बदलाव किये गये हैं, विभागों की हेरा फेरी

Shambhavi
6 years ago

उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने शाम में अखिलेश यादव जाएंगे ट्रामा सेंटर

Desk
5 years ago

डॉ. कफील खान करेंगे केरल में निपाह वायरस से प्रभावितों का इलाज

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version