भारत में दीवाली का त्यौहार पूरे जोश खरोश और धूमधड़ाके के साथ मनाया जाता है। पूरा देश इन दिनों आतिशबाजी के शोर से गूंजता रहता है। शनिवार को शहर में दीवाली की धूम खूब देखने को मिली। शहरवासी जमकर दीवाली की शापिंग कर रहें हैं। मालूम हो कि दीवाली के मद्देनजर शहर के प्रमुख बाजर कई दिनों से सजे हुए हैं। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्कीम भी जारी कर रखे हैं। व्यापारियों की माने तो इस बार पिछले साल के मुकाबले बाजार में बिजनेस अच्छा रहा।
- धनतेरस से ही शहर में लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।
- बच्चों से लेकर बड़ों में दीवाली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
- बाजार को भी दुकानदारों ने आपस में मिलकर खूब सजा रखा है।
- वहीं, इस बार चायनीज समानों के बहिष्कार के लिए भी लोग खासे सचेत हैं।
[ultimate_gallery id=”26378″]
धनतेरस पर जमकर हुई धन वर्षाः
- धनतेरस के दिन राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में जमकर खरीदारी की गई।
- सुबह से लेकर रात तक सभी बाजार गुलजार रहें।
- ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे व्यपारियों के चेहरे भी खिल उठे।
- सुबह से ही खरीदारी का योग होने के कारण बाजार सुबह जल्दी खुल गए।
- देर रात तक लोग सोना, चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स आइटम के साथ ही कपड़े खरीदते दिखाई दियें।