उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा सौंप दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार 10 फरवरी को भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पहुंचेंगे। जहाँ प्रधानमंत्री मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
बिजनौर रैली के पीएम मोदी के कार्यक्रम:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी शनिवार से शुरू हो रहा है।
- जिसके तहत सभी दल अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।
- इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिजनौर पहुंचेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी यहाँ चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
- बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली वर्धमान कॉलेज में आयोजित की गयी है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 1 बजे रैलीस्थल पर पहुंचेंगे।
एसपीजी ने की कार्यक्रम स्थल की घेराबंदी:
- शुक्रवार को पीएम मोदी बिजनौर जिले के दौरे पर आ रहे हैं।
- जिसके तहत सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।
- प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वाली एसपीजी ने कार्यक्रमस्थल की घेराबंदी कर दी है।
- वहीँ रैलीस्थल की सुरक्षा के चलते कई जिलों की पुलिस बिजनौर पहुँच चुकी है।
- इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल से रैली स्थल तक जाने वाले रूटों को बाधित और डाइवर्ट किया गया है।