उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ज्यादा से ज्यादा रैलियाँ करने की योजना है। इसी क्रम में भाजपा द्वारा मायावती के गढ़ आगरा में 20 नवम्बर को महारैली की तैयारियां हो रही है। इसके साथ ही अब बसपा सुप्रीमो के गढ़ में नरेन्द्र मोदी को ऐसी ताकत मिल गयी है जिससे मायावती को झटका लगना तय है।
दलितों ने सराहा पीएम मोदी का फैसला :
- बीते दिन पीएम मोदी की आगरा की रैली के लिए दलित समाज की सभा का आयोजन किया गया था।
- कार्यक्रम में आयी भारी संख्या में भीड़ देखकर सभी भाजपाई में ख़ुशी की लहर है।
- दलित समाज की पंचायत ने पीएम मोदी के देश हित में लिए फैसले का एक स्वर में समर्थन किया।
- आगरा के दलित समाज के इस ऐलान से भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी भी खुश है।
यह भी पढ़े : सपा कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सड़कों पर करेंगे नोटबंदी का विरोध!
- सभा में पूर्व विधायक केशो महरा ने कहा कि पीएम मोदी डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को एक नयी दिशा दे रहे है।
- प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले के बाद से ग़रीब थोड़ा परेशान है मगर देशहित के लिए वह भी समर्थन कर रहा है।
- वे हमेशा से दलितों के हमदर्द रहे है और सिर्फ वे ही दलितों का दुःख दूर कर सकते है।
- पीएम मोदी ने देशहित के साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को उसकी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
यह भी पढ़े : भष्ट्राचारी और रिश्वतखोर किसी भी लाइन में नही हैं- रामगोपाल!