प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिस दौरान पीएम मोदी गाजीपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे। पीएम मोदी गाजीपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत जनसभा को भी संबोधित करेंगे, पीएम मोदी जिले में करीब 2 घंटे का समय बिताएंगे, जिसके तहत पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:
- पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।
- विशेष विमान से पीएम मोदी 10.50 बजे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
- 10.55 पर वह वायुसेना के हेलीकाप्टर के जरिये गाजीपुर के लिए रवाना होगें।
- 11.30 पर पीएम का हेलीकाप्टर गाजीपुर के आइटीआई मैदान में उतरेगा।
- गाजीपुर में यूपी के राज्यपाल राम नाईक पीएम मोदी की अगवानी करेंगे।
- यहां पीएम रेलवे की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
- इसके साथ ही मोदी गाजीपुर से कोलकाता के बीच ट्रेन का शुभारंभ भी करेंगे।
- गाजीपुर में पीएम भाजपा कि परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेंगे।
- इसके बाद पीएम 1.15 बजे वापस वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
- यहां से पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
किले में तब्दील हुआ आईटीआई मैदान:
- पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गए हैं।
- पीएम मोदी की सुरक्षा में 35 मजिस्ट्रेट और 7 पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है।
- इसके साथ ही 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 49 सीओ और भारी संख्या में पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगा।
- इसके अतिरिक्त पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी, आइबी और खुफिया विभाग अलर्ट रहेगा।