पीएम मोदी (pm modi lucknow visit) 21 जून को लखनऊ आएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी लखनऊ आने वाले हैं. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डी-ब्रीफिंग:
- आज शाम 5 बजे CPMF समेत पुलिस फ़ोर्स की डी-ब्रीफिंग होगी.
- एसएसपी समेत जिले के आलाअधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
- पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जा रही है.
- 21 जून को योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित होना है.
- वहीँ किसान संघ द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है.
- इसे देखते हुए भी पुलिसकर्मियों को जरुरी दिशा-र्निदेश दिए जा सकते हैं.
लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किसान करेंगे विरोध प्रदर्शन!
19 जून को रिहर्सल
- 19 जून को रमाबाई अंबेडकर मैदान में योग शिविर का एक रिहर्सल भी किया जायेगा.
- सप्रू मार्ग स्थित आरएम कार्यालय के अलावा चारबाग, गोमतीनगर व दुबगगा डिपो में योग शिविर में बस संचालन के मद्देनजर एक-एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया जा रहा है.
- जहां से बसों के संचालन, लोकेशन आदि व्यवस्थाओं पर नजर रखी जायेगी.
योग दिवस के लिए रोडवेज की 1000 बसें तैयार, 200 पॉइंट पर रहेंगी मौजूद!