Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी : रिटर्न गिफ्ट में पीएम मोदी ने दी 557 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

pm modi return gift

pm modi return gift

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 68वें जन्मदिन के मौके पर वाराणसी की जनता को रिटर्न गिफ्ट दिया। पीएम मोदी ने 557 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसी दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर घर तक बिजली पहुचाने का और हर घर रौशन करने के लिए आज इस बड़े कार्यक्रम का नींव रखी जा रही है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का सादर अभिनंदन करता हूँ।

पीएम मोदी के वक्तव्य की मुख्य बाते :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज काशी में बदलाव लाने का प्रयास हो रहा है। इस बदलते काशी को अनंत काल इस शहर पहचान रही इसे देखते हुए आधुनिक तकनीक से व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है। काशी की परंपरा को आगे और सजाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं यहां से सांसद चुना गया, तब से पूरे बनारस में बिजली के लटकते तार को देखता था। सोचा करता था कि आखिर इससे कब बनारस को निजात मिलेगी। आज वाराणसी में बदलाव आया है जो आज शहर के बड़े हिस्से में लटकते तार गायब हो गए है। आज जगह- जगह इन तारो को जमीन के भीतर फैलाने का काम तीव्र गति से हो रहा है।

विकास से बढ़ रहे सैलानी :

पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी में विकास कार्य हो रहे है। उसका गवाह यहाँ पर आने-जाने वाले लोग है जो हवाई जहाज से यात्रा कर के आते हैं। बनारस में सैलानियों की निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है जो इस विकास के साक्षी है।

उन्होंने कहा कि यहां घाट पर अब गंदगी से नहीं बल्कि रोशनी से अतिथियों का स्वागत होता है। जब ऐसे साफ सुथरे घाट की छवि देखते है तो सभी तारीफ करते है। अब काशी में न सिर्फ आना-जाना आसान हुआ बल्कि शहर की सुंदरीकरन की भी छवि बदल सी गयी है। अब आप देख रहे है माँ गंगा में नावों के साथ लोग क्रूज की सवारी भी कर रहे है।

पीएम ने कहा रेलवे स्टेशन को देखता हूँ तो मेरी खुशी दो गुनी हो जाती है। जो लोग वाराणसी पर आने वाली स्टेशन की नई तस्वीर देखते है तो नई काशी की छवि दिखाई होती है।

सारनाथ में पर्यटकों को रंगीन लाइट और साउंड शो की व्यवस्था की गई है। आज सारनाथ में पर्यटकों पार्कों का विकास और सुंदरीकरन का विकास किया गया जिसे लोग देख कर तारीफ करते है। उन्होंने कहा कि गुरुधाम मन्दिर, मार्कण्डेय महादेव मंदिर, सारंगनाथ तालाब अनेक स्थलों का विकास व सुंदरीकरन किया जा चुका है।

वहीँ काशी में आज सड़क बिजली पानी की सुविधाएं पहुँच गयी है। शहर ही आस पास के गावो व इलाको में भी सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं पहुंचाई गयी है। सांसद के रूप में जिन गाँव का विकास मेरे पास जिम्मा आया है, वहां मैंने मुख्यतः विकास को गति दिया। विकसित करने के लिए मेरे पास एक जिम्मा है नागेपुर गाँव का विकास और एक बड़े कार्य का आज लोकापर्ण भी किया।

निरंतर आगे बढ़ रहा काशी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज काशी हेल्थ हब के रूप में उभरने लगा। उन्होंने कहा कि बीएचयू आधुनिक तकनीकी से हजारों लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहा है और कैंसर और सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल लोगो को इलाज के लिए आधुनिक तकनीकी जैसे सुविधाएं भी देंगे। वही बीएचयू को एम्स के साथ वर्ल्ड क्लास जैसे हेल्थ इंस्टिट्यूट बनने की बात चल रही है। भविष्य की तकनिकी के प्रति हमारा आकर्षण है और वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हुआ जो दूसरी तरफ अटल इन्क्यूबेशन सेंटर भी प्रारंभ भी हुआ है।

Related posts

गंगा नदी में मस्ती करते 5 किशोर डूबे, 2 लापता

UP ORG Desk
6 years ago

जाली दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने शिक्षकों का खुलासा

Short News
6 years ago

लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत जिले की सांसद एव केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ नहर कालोनी परिसर में एक दिवसीय उपवास पर बैठी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version