प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 19 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जिस दौरान पीएम मोदी ने कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे ग्राउंड में स्किल इंडिया संस्था का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद जनसभा को भी संबोधित किया।
सीताराम केसरी की आड़ में कांग्रेस पर हमला:
- पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आगे कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष की आड़ में कांग्रेस पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि, उनके खुद को लोग बोलते थे कि, न खाता न बही, जो ‘केसरी’ कहें, वही सही।
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के यही तरीके हैं।
- साथ ही पीएम ने कहा कि, सरकार उन दुकानदारों को ईनाम देगी जो 50 से लेकर 3000 तक की खरीद डिजिटली करेंगे।
इतिहास पीएम को नहीं देश की जनता को याद रखेगा:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, इतिहास नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री का नाम नहीं याद रखेगा।
- उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी के लिए जनता को याद रखा जायेगा, जिन्होंने कालेधन के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया।
- पीएम ने आगे कहा कि,
- “इतिहास इस घटना को इसलिए नहीं याद रखेगा कि, कौन था पीएम और किसने निर्णय लिया था”।
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि,
- “इतिहास इसको इसलिए याद करेगा कि, 1.25 करोड़ का देश ईमानदारी के लिए कैसे खड़ा हो गया था”।
- उन्होंने आगे कहा कि, इस लड़ाई का विजय कोई पीएम नहीं है, कोई दल का नहीं है, किसी सरकार का नहीं है।
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि, ये विजय ईमानदार देशवासियों के लिए है।
- जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में सभी लोगों को अभिवादन करते हुए अपना भाषण समाप्त किया।