Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बुलंदशहर: पुलिसकर्मियों पर लगा फौजी के साथ मारपीट का आरोप

Police assault Charges with army man family Complaint to SSP

Police assault Charges with army man family Complaint to SSP

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में कुछ दिन पहले पुलिस को फौजी द्वारा पीटने का वीडियों वायल हुआ था जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगा कि उन्होंने उक्त फौजी और उसके एक साथी को पुलिसकर्मियों से मारपीट कर पिस्टल लूटने का प्रयास करने के आरोप में जेल भेज दिया. 

मगर अब मामले में नया मोड उस वक्त आ गया जब पुलिस कर्मियों द्वारा पहले फौजी को पीटने और बाद में आत्मराक्षार्थ फौजी द्वारा पुलिसकर्मियों को पीटने का एक और वीडियों वायरल हो गया।

परिजनों ने की एसएसपी से पुलिसकर्मियों की शिकायत:

अब वायरल वीडियों के आधार पर फौजी के परिजनों ने एसएसपी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। वहीं क्योंकि मामला पुलिसकर्मियों द्वारा फौजी की पिटाई का है तो पुलिस के आला अधिकारी भी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

जहांगीराबाद में रहने वाले फौजी बंटी के परिजन आज बुलन्दशहर के एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लेकर पहुंचे. फौजी के परिजनों ने आरोप लगाया कि बुलन्दशहर के जहांगीराबाद पुलिस की यूपी 100 पुलिस वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फौजी बनती को पहले तो पीटा और इसके बाद उसपर पुलिस से मारपीट व उनका रिवाल्वर लूटने के प्रयास करने का मामला दर्ज कर दिया.

क्या है मामला:

दरअसल जहांगीराबाद में रहने वाला फौजी बंटी फौज से छुटटी पर अपने घर आया हुआ था. 22 जुलाई को जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में तैनात डायल 100 पुलिस पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियों वायरल हुआ तो पीसीआर वैन पर तैनात एएसआई राजेन्द्र शर्मा ने बंटी व विपनेश के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दी और आनन फानन में विपनेश को जेल भेज दिया था।

पुलिस एफआईआर की मानें तो यूपी 100 पुलिस वैन के आगे बाइक लगाकर पुलिसकर्मियों को फौजी बंटी शराब के नशे में गालियां दे रहा था, जिसकों लेकर पुलिसकर्मियों और फौजी के बीच मारपीट हुई थी।

मामले में आज नया मोड उस वक्त आ गया जब बंटी फौजी की पुलिसकर्मियों द्वारा पीटाई किये जाने का वीडियों वायरल हो गया। वायरल वीडियों फौजी के परिजनों ने पुलिस के अधिकारियों को दिखा पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की।

लखनऊ: 150 से ज्यादा इमारतों की हालत बदहाल, हो सकता है बड़ा हादसा

Related posts

लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी के ड्राईवर की निर्मम हत्या

Sudhir Kumar
7 years ago

छात्रों का धर्म केवल शिक्षा ग्रहण करना- राज्यपाल राम नाईक

Divyang Dixit
7 years ago

अर्दली बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने किया निरीक्षण और बच्चों के लिए तैयार हुए मिड डे मील को खा कर किया चेक, जिलाधिकारी ने गोद ले रखा है स्कूल.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version