उत्तर प्रदेश में योगी के निर्देश के बाद भी वर्दीधारी सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मेरठ जिले का है यहां शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों को कुएं में धकेल दिया।
- आरोप है यह सिपाही मजदूरों से शराब के लिए पैसे मांग रहे थे ना देने पर सिपाहियों ने मजदूरों को अधमरा करके धक्का देकर 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया।
- इसकी सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया वहीं सिपाही घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
- आनन-फानन में मजदूरों को कुएं से निकलकर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
- वहीं धन उगाही की शिकायत पर एसएसपी ने दोनों आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
धनउगाही के लिए करते थे परेशान
- जानकारी के मुताबिक, थिरोट निवासी ओंकार (35) व गांव चोलवा निवासी मोहित (32) सोहन पाल गांव कल्याणपुर स्थित विकास ब्रिक फील्ड पर ईंट पाथने का काम करते हैं।
- दोनों युवक परिवार सहित भट्ठा परिसर में ही रहते हैं।
- गुरुवार दोपहर दोनों घरेलू सामान लेने गांव के मुख्य बाजार में पैदल जा रहे थे।
- गांव के बाहरी छोर पर कल्याणपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अंकित नागर और माजिद अली सामने से बाइक पर आ रहे थे।
- आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने शराब पी रखी थी सिपाहियों ने ओंकार व मोहित को रोककर गाली-गलौज करते हुए पैसे मांगने शुरू कर दिए।
- युवकों ने जब पैसे ना होने की बात कही और गाली देने का विरोध किया तो सिपाहियों ने वहीं गिरा-गिराकर पीटना शुरु कर दिया।
रायफल की बट से किया हमला
- आरोप है कि लात घूसों से पीटने के बाद एक सिपाही ने दोनों पर रायफल की बट से हमला कर दिया।
- दोनों बेहोश हो गए तो सिपाहियों ने उन्हें मृत समझकर सड़क किनारे घसीटकर ले गए और पास के कुएं में फेंक दिया।
- इस दौरान जब आस-पास के लोगों की भीड़ जुटना शुरू हुई तो सिपाही वहां से भाग निकले।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस मामले में मेरठ एसएसपी जे. रविंदर गौड का कहना है कि सिपाहियों की मारपीट के मामले की जांच कराई गई है।
- दोनों के विरुद्ध जान से मारने का प्रयास और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।
- पुलिस सिपाहियों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दे रही है दोनों अभी फरार हैं।
- वहीं रोहटा थाना प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों मज़दूर कुएं के पास शराब पी रहे थे उनके पास शराब की बोतल भी थी।
- दोनों नशे में ही थे तभी पुलिस देखकर दोनों भाग खड़े हुए और लड़खड़ाकर कुएं में गिर गए।
- कुएं में गिरने से दोनों घायल हो गए फिलहाल तहरीर के आधार पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।