पाकिस्तान द्वारा BSF के जवानों के शव के साथ बर्बरता करने के बाद देश में आक्रोश व्याप्त है. पाकिस्तान द्वारा सीज फायर उल्लंघन के बाद मुठभेड़ में भारत ने दो जवानों को खो दिया. लेकिन LOC के नजदीक BAT (बोर्डर एक्शन टीम) ने जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया. इस प्रकार की बर्बरता पाकिस्तान की तरफ से पहले भी की जा चुकी है. शहीदों के परिजनों ने भारत सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाये.
इस गंभीर मुद्दे पर यूपी कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही और पाकिस्तान की कायराना हरकत की कड़ी निंदा की.
पाक को उसी की भाषा में दिया जायेगा जवाब:
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की सोच बदलनी होगी.
- कायराना हरकत के बाद पाकिस्तान को कड़ा अंजाम भुगतना होगा.
- श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पाक ने कायराना हरकत की है.
- भारत अब पाक को मुंहतोड़ जवाब देगा.
- पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
- पाकिस्तान की दरिंदगी का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा.
- ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.
- हमें अपने जवानों पर गर्व है और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
- ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार की हरकत के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था.