Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तीन प्रतिज्ञा यात्रा 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक : यूपी कांग्रेस

लखनऊ | कांग्रेस अपनी प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) की शुरुआत 23 अक्तूबर से करेगी। ये यात्राएं पश्चिमी यूपी, बुंदेलखण्ड और पूर्वांचल के जिलों से गुजरेंगी। प्रियंका गांधी बाराबंकी से इन यात्राओं की शुरुआत करेंगी और इस मौके पर जनसभा को संबोधित करेंगी।

यूपी कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा, पीएल पुनिया, नसीमुद्दीन सिद्दीकी मौजूद थे ।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) निकाली जाएगी । पहला रूट वाराणसी से शरू होकर रायबरेली तक निर्धारित किया गया है । दूसरा रूट बाराबंकी से बुंदेलखंड झांसी तक निर्धारित किया गया है ।

तीसरा रूट सहारनपुर से शुरू होकर मथुरा तक निर्धारित किया गया है । तीसरे चरण की प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) सहारनपुर से शुरू हो कर मथुरा में समाप्त होगी ।  प्रतिज्ञा यात्रा लगभग 30 जिलों से होकर गुजरेगी

प्रियंका गांधी 23 अक्तूबर को बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के बड़े नेता रहेंगे। बाराबंकी से निकाली जाने वाली यात्रा 24 को लखनऊ के चार विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकलेगी। 25 को उन्नाव, 26 को फतेहपुर, 27 को चित्रकूट, 28 को बांदा, 29 को हमीरपुर, 30 को जालौन, 31 को झांसी में रहेगी। एक नवम्बर को झांसी में बड़ा कार्यक्रम होगा।

पूर्वांचल से निकलने वाली यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ काशी से निकाली जाएगी। 23 को वाराणसी, 24 को चंदौली-सोनभद्र, 25 को सोनभद्र-मिर्जापुर, 26 को प्रयागराज, 27-28 को प्रतापगढ़, 29-30 को अमेठी, 31 व एक नवम्बर को रायबरेली में यात्रा रहेगी। सहारनपुर से निकलने वाली यात्रा 23 व 24 को सहारनपुर की सभी विधानसभाओं से गुजरेगी। 24 को मुजफ्फरनगर, 25 व 26 को बिजनौर व मुरादाबाद, 27-28 को रामपुर व बरेली, 29 को बरेली व बदायूं, 30 को अलीगढ़ व हाथरस, 31 को आगरा और एक नवम्बर को मथुरा में यात्रा खत्म होगी।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

 

Related posts

घर से निकल रहे तो जान लीजिये ये खबर, आप को नही होगी तकलीफ

Desk
5 years ago

मानसरोवर यात्रियों को CM योगी ने बांटे चेक!

Divyang Dixit
7 years ago

अंसल API की मुसीबत बढ़ाने निवेशक उतरेंगे सड़क पर

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version