भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले यूपी को अपराधमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, गुंडाराज मुक्त करने का दावा किया। प्रदेश की जनता ने भाजपा को खुले मन से वोट दिया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई। भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। एक कट्टर हिंदूवादी नेता की छवि रखने वाले सीएम योगी से जनता को उम्मीद है कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। एनकाउंटर करके यूपी पुलिस ने बदमाशों के भीतर खौफ पैदा करने की कोशिश की लेकिन बदमाशों को ना तो पुलिस का भय है और ना ही कानून का भय है। अब बदमाशों के निशाने पर अब यूपी के मंदिरों में तैनात पुजारी हैं। यूपी में एक दर्जन से पुजारियों की हत्या ने एक योगी सीएम के राज में कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। मृतकों की सूची में तीन यूपी हरियाणा बॉर्डर के करनाल जिला के भी पुजारी शामिल हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]यूपी के बिजनौर में पुजारी की हत्या[/penci_blockquote]
ताजा मामला बिजनौर जिला के चांदपुर थाना क्षेत्र के चमरोला का है। यहां मंदिर परिसर में पुजारी मुन्ना की खून से लथपथ लाश पड़ी देख सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गाला रेतकर पुजारी की हत्या की है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि मंदिर परिसर में शराब की बोतलें पड़ी हुई थी। पुलिस मान रही है कि हो सकता है कि शराब पीने को लेकर पुजारी और अज्ञात बदमाशों में विवाद हुआ होगा। इसके चलते बदमाशों ने पुजारी की हत्या कर दी। सीओ चांदपुर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। इस हत्या को लेकर पुलिस आसपास के क्षेत्र के लोगो से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जाएगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”Black” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]